तस्कर ड्रग मनी व हथियार सहित गिरफ्तार
मोहाली, 5 मई (हप्र)मोहाली पुलिस ने एक ड्रग तस्कर को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से एक हथियार और ड्रग मनी बरामद की है। उसे खरड़ सिटी पुलिस स्टेशन के अंतर्गत खरड़ से गिरफ्तार कर पुलिस रिमांड पर लिया गया है। खरड़ के डीएसपी करण सिंह संधू ने बताया कि उसकी पहचान रणधीर सिंह निवासी मुंडी खरड़ के रूप में हुई है और पुलिस ने उसके कब्जे से एक .32 बोर की पिस्तौल और 12,500 रुपये की ड्रग मनी बरामद की है। खरड़ सिटी एसएचओ सब इंस्पेक्टर अजितेश कौशल ने बताया कि पुलिस पार्टी ओल्ड माता गुजरी रोड आजाद कॉम्प्लेक्स के पास तलाशी के लिए जा रही थी और पुलिस पार्टी ने एक व्यक्ति को देखा जो पुलिस को देखकर डर गया और भागने लगा। पुलिस पार्टी ने कुछ देर पीछा करने के बाद संदिग्ध को पकड़ लिया और तलाशी लेने पर 25 ग्राम हेरोइन, एक पिस्तौल खाली मैगजीन, 7.62 एमएम के तीन जिंदा कारतूस और ड्रग मनी बरामद की। इसके बाद पुलिस पार्टी ने संदिग्ध को हिरासत में ले लिया। इसके बाद पुलिस ने रणधीर सिंह के खिलाफ एनडीपीएस की धारा 21 और आर्म्स एक्ट की धारा 25 के तहत थाने में एफआईआर दर्ज की। एसएचओ अजितेश कौशल ने बताया कि उससे पूछताछ की जा रही है ताकि तस्करी के स्रोत और सप्लाई लाइन का पता चल सके।