नाकेबंदी में तस्कर गिरफ्तार, 17 पेटी अवैध शराब बरामद
मोहाली, 13 जुलाई (हप्र)आबकारी विभाग की विशेष नाकेबंदी के दौरान एक कार चालक को 17 पेटी अवैध शराब के साथ गिरफ्तार किया गया है। आरोपी की पहचान विक्रम ठाकुर निवासी जगतपुरा, फेज-11 के रूप में हुई है। उसके खिलाफ फेज-11 थाने में पंजाब आबकारी अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है। रविवार को उसे ड्यूटी मजिस्ट्रेट के समक्ष पेश किया गया, जहां से उसे दो दिन के पुलिस रिमांड पर भेज दिया गया।
आबकारी सहायक आयुक्त अशोक चल्होत्रा और आबकारी अधिकारी दीवान चंद के नेतृत्व में सेक्टर-48, जगतपुरा के निकट यह नाकेबंदी की गई थी। जांच के दौरान होंडा सिटी कार को रोका गया। तलाशी में गाड़ी से 17 पेटी शराब बरामद हुईं।
आबकारी विभाग के अनुसार विक्रम ठाकुर जगतपुरा में अवैध शराब बिक्री में संलिप्त है और उसके खिलाफ पहले भी पंजाब आबकारी एक्ट-1914 के तहत दो मामले दर्ज हैं। विभाग की ओर से दर्ज शिकायत के आधार पर फेज-11 थाने में नया केस दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी गई है।