मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

स्मार्ट स्कूल सोहाना का शानदार मैट्रिक परिणाम

चंडीगढ़, 17 मई (ट्रिन्यू)एसएएस नगर स्थित सरकारी कन्या सीनियर सेकेंडरी स्मार्ट स्कूल, सोहाना का पंजाब स्कूल शिक्षा बोर्ड का मैट्रिक परिणाम 100% रहा। प्रिंसिपल हिमांशु ढंड ने बताया कि सुनिधि (611/650, हिंदी में 100/100), सुखजीत कौर (594/650) और जैसमीन कौर...
Advertisement
चंडीगढ़, 17 मई (ट्रिन्यू)एसएएस नगर स्थित सरकारी कन्या सीनियर सेकेंडरी स्मार्ट स्कूल, सोहाना का पंजाब स्कूल शिक्षा बोर्ड का मैट्रिक परिणाम 100% रहा। प्रिंसिपल हिमांशु ढंड ने बताया कि सुनिधि (611/650, हिंदी में 100/100), सुखजीत कौर (594/650) और जैसमीन कौर (592/650) ने शीर्ष स्थान प्राप्त कर स्कूल का नाम रोशन किया। अन्य होनहार छात्राओं—नेहा, करिश्मा, जानवी, शरणप्रीत, निहारिका, मेघवती आदि को भी ट्रॉफी व मेडल से सम्मानित किया गया।

मीडिया इंचार्ज सुधा जैन ने बताया कि इस स्कूल में दूर-दराज़ से छात्राएं शिक्षा लेने आती हैं। कार्यक्रम में एसएमसी सदस्य अमोल कौर और सी-3 एनजीओ की टीम ने पुरस्कार वितरित किए।

Advertisement

 

 

Advertisement
Show comments