मुख्य समाचारदेशविदेशखेलबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाफीचरसंपादकीयआपकी रायटिप्पणी

स्मार्ट ई-बीट सिस्टम से अपराध पर होगी डिजिटल नजर

एस अग्निहोत्री/हप्र पंचकूला, 11 अप्रैल पुलिसिंग को और अधिक आधुनिक और पारदर्शी बनाने के लिए पंचकूला पुलिस ने शुक्रवार को ‘स्मार्ट ई-बीट सिस्टम’ की शुरुआत की। पुलिस कमिश्नर राकेश कुमार आर्य ने उपायुक्त पुलिस हिमाद्रि कौशिक और एसीपी अजीत सिंह...
पंचकूला में शुक्रवार को पुलिस कमिश्नर राकेश कुमार आर्य स्मार्ट ई-बीट सिस्टम की शुरुआत करते हुए। -हप्र
Advertisement

एस अग्निहोत्री/हप्र

पंचकूला, 11 अप्रैल

Advertisement

पुलिसिंग को और अधिक आधुनिक और पारदर्शी बनाने के लिए पंचकूला पुलिस ने शुक्रवार को ‘स्मार्ट ई-बीट सिस्टम’ की शुरुआत की। पुलिस कमिश्नर राकेश कुमार आर्य ने उपायुक्त पुलिस हिमाद्रि कौशिक और एसीपी अजीत सिंह की मौजूदगी में मनसा देवी परिसर से इस सिस्टम का शुभारंभ किया।

गुरुग्राम और फरीदाबाद के बाद यह तकनीक अपनाने वाला हरियाणा का तीसरा जिला बन गया है। सिस्टम के तहत 29 राइडर्स और 12 पीसीआर यूनिट्स शहर के 450 प्रमुख स्थानों पर नियमित गश्त करेंगी, जिसकी निगरानी मोबाइल और वेब ऐप से होगी। यह तकनीक जीपीएस ट्रैकिंग, रीयल-टाइम मॉनिटरिंग और डिजिटल बीट बुक जैसी सुविधाएं देती है।

बंगलुरु की तकनीकी टीम द्वारा पिछले एक माह से पुलिसकर्मियों को प्रशिक्षण दिया जा रहा था। पुलिस कमिश्नर ने कहा, “यह प्रणाली पुलिसिंग को जिम्मेदार और तकनीकी रूप से सशक्त बनाएगी।” पहले चरण में थाना स्तर के राइडर और पीसीआर जोड़े गए हैं, जबकि दूसरे चरण में ट्रैफिक राइडर्स को भी शामिल किया जाएगा।

Advertisement