स्कल क्बल मालिक कोर्ट में पेश, एक दिन का पुलिस रिमांड
मोहाली, 20 जून (हप्र)
फेज-11 बेस्टैक स्केयर मॉल में चल रहे नाइट क्लब दि स्कल में गंगानगर के युवक सिद्धार्थ देलु को गोली मारने वाले क्लब मालिक आदित्य विज व तुषार कपूर को पुलिस ने शुक्रवार को जिला अदालत में पेश किया जहां अदालत ने उसे एक दिन के पुलिस रिमांड पर भेज दिया है। आदित्य विज मूल रूप से जमालपुर लुधियाना का रहने वाला है और इस समय एयरोसिटी टेक टाउन जीरकपुर में रह रहा था। वहीं तुषार मोदी नगर लुधियाना का रहने वाला है। तुषार भी जीरकपुर में आदित्य विज के साथ ही रह रहा था। बताया जा रहा है कि .32 बोर पिस्टल से सिद्धार्थ को गोली मारी थी। आदित्य ने यह पिस्टल क्लब में बने अपने कैबिन के दराज में रखा था। झगड़े के बाद वह दराज से पिस्टल निकाल कर लाया था। आरोपियों के खिलाफ गंगानगर के रहने वाले 20 वर्षीय आकाशदीप सिंह के बयान पर बीएनएस की धारा के तहत मामला दर्ज किया है। आरोपियों की नाइट क्लब में हुए झगड़े की सीसीटीवी फुटेज भी सामने आ गई है जिसमें सभी युवक एक दूसरे पर लात घूसों से हमला करते नजर आ रहे हैं। पुलिस ने वारदात में इस्तेमाल .32 बोर पिस्टल, एक कारतूस व खाली खोल बरामद हुआ है। पुलिस इस बात की जांच कर रही है कि आदित्य विज के पास से मिला पिस्टल लाइसेंसी है या नहीं? बेस्टैक मॉल (सेक्टर-66) की पांचवीं मंजिल पर डांस व नाइट क्लब दि स्कल चल रहा है। यह क्लब हफ्ते में तीन दिन बंद रहता है। बुधवार, शुक्रवार, शनिवार व रविवार को ही यहां डांस पार्टी होती है। डीएसपी बल के बताने अनुसार वैसे क्लब को 1 बजे तक चलाने की अनुमति है लेकिन इस क्लब मालिक ने एक्स्ट्रा पैसे देकर इसकी परमिशन सुबह 3 बजे तक ले रखी है। बुधवार को भी क्लब में डांस पार्टी थी। राजस्थान से सिद्धार्थ डेलु अपने 5-6 दोस्तों के साथ पार्टी में आया था। क्लब मालिक व सिद्धार्थ और उसके साथ आए दोस्तों ने शराब पी रखी थी। डांस फ्लौर पर नाचते हुए सिद्धार्थ और क्लब मालिक आदित्य का आपस में कंधा टकरा गया। इस बात को लेकर दोनों में कहा सुनी हो गई और आदित्य सिद्धार्थ को क्लब से बाहर ले आया। जहां सिद्धार्थ को पहले पीटा गया और उसके बाद आदित्य ने पिस्टल निकालकर उसे गोली मार दी। वहीं आदित्य हमले के बाद फरार हो गया था जिसे बृहस्पतिवार रात को गिरफ्तार कर लिया था। आबकारी विभाग इंस्पेक्टर वरिंदर पाल ने बताया कि वैसे नाईट क्लब के समय रात 1 बजे तक होता है लेकिन क्लब मालिक ने 25 लाख रुपए सिक्योरिटी भरकर 3 बजे तक कl परमिशन ली थी।