रयात बाहरा ग्रुप के छह वैज्ञानिक स्टैनफोर्ड-एल्सेवियर सूची में शामिल
रयात बाहरा ग्रुप ने एक और बड़ी उपलब्धि हासिल की है। ग्रुप के छह विशिष्ट फैकल्टी सदस्यों को स्टैनफोर्ड यूनिवर्सिटी और एल्सेवियर द्वारा जारी की गई प्रतिष्ठित ‘वर्ल्ड्स टॉप 2% साइंटिस्ट लिस्ट 2025’ में शामिल किया गया है। यह अंतरराष्ट्रीय मान्यता यूनिवर्सिटी की शोध और नवाचार के प्रति उत्कृष्टता को दर्शाती है। सूची में शामिल विद्वानों में प्रो. रमन कुमार, प्रो. साहिल वर्मा, प्रो. जगप्रीत सिंह, प्रो. गौरव पराशर और दो अन्य प्रोफेसर शामिल हैं। विभिन्न शोध क्षेत्रों में उनके उत्कृष्ट योगदान के कारण उन्हें इस वैश्विक डाटाबेस में स्थान मिला है, जो वैज्ञानिकों के महत्वपूर्ण शोध-कार्य, संदर्भों और वैश्विक प्रभाव को मान्यता देता है। रयात बाहरा ग्रुप के चेयरमैन गुरविंदर सिंह बाहरा ने इस उपलब्धि पर फैकल्टी सदस्यों को बधाई देते हुए कहा कि, ‘यह गर्व का क्षण हमारे पूरे समुदाय के लिए प्रेरणा है। ऐसी मान्यताएँ हमारे मजबूत शैक्षणिक और शोध संस्कृति को दर्शाती हैं।’
ग्रुप वाइस-चांसलर प्रो. (डॉ.) संजय कुमार ने पुरस्कार विजेताओं को उनकी समर्पण भावना, लगन और नवोन्मेषी सोच के लिए बधाई दी। प्रो वाइस-चांसलर डॉ. एस.के. बंसल ने कहा कि यह सफलता रयात बाहरा यूनिवर्सिटी को एक बार फिर वैश्विक शैक्षणिक मानचित्र पर लाती है और उच्च शिक्षा में उत्कृष्टता, नवाचार और नेतृत्व को प्रोत्साहित करने के इसके दृष्टिकोण को और मजबूत बनाती है।