Tribune
PT
About the Dainik Tribune Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

तीन अलग-अलग मामलों में छह नशा तस्कर गिरफ्तार

कुल 105 ग्राम हेरोइन व 5 लाख रुपये की ड्रग मनी बरामद
  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
Advertisement

मोहाली, 20 मई (हप्र)

मोहाली पुलिस ने पिछले 48 घंटों में तीन अलग-अलग मामलों में छह नशा तस्करों को गिरफ्तार कर कुल 105 ग्राम हेरोइन और 5 लाख रुपये की ड्रग मनी बरामद की है। सभी छह संदिग्ध फिलहाल मोहाली के विभिन्न पुलिस थानों में पुलिस रिमांड पर हैं। पहले मामले में मोहाली पुलिस ने दो संदिग्धों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से 25.95 ग्राम हेरोइन बरामद की है। डीएसपी सिटी 2 हरसिमरन सिंह बल ने बताया कि एसएसपी हरमनदीप सिंह हंस के दिशा-निर्देशों पर नशे के खिलाफ अभियान चलाया जा रहा है। इसी कड़ी में थाना फेज-11 के प्रभारी इंस्पेक्टर अमन ने मानसा जिले के सदर थाना सहरना से लखविंदर सिंह और सूरज सिंह को 25.95 ग्राम हेरोइन के साथ काबू किया है। इन संदिग्धों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट की धारा 21-61-85 के तहत मामला दर्ज किया गया है। कड़ी पूछताछ के दौरान लखविंदर सिंह ने खुलासा किया कि उसने हेरोइन फिरोजपुर के गांव खलचियां जदीद निवासी संदीप सिंह उर्फ बिल्ला से खरीदी थी। नतीजतन, संदीप सिंह उर्फ बिल्ला को मामले में नामजद किया गया और एनडीपीएस एक्ट की धारा 29 जोड़ी गई है। लखविंदर सिंह के मार्गदर्शन में फिरोजपुर में संदीप सिंह उर्फ बिल्ला के घर पर छापेमारी की गई, जिसमें 18.61 ग्राम नशीला पाउडर और 4.78 लाख रुपये की ड्रग मनी बरामद हुई। मामले की जांच जारी है।

Advertisement

दूसरे मामले में, जीरकपुर में मोहाली पुलिस ने एक नशा तस्कर को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से 25 ग्राम हेरोइन बरामद की। उसकी पहचान गुरप्रीत सिंह उर्फ राम सिंह निवासी वार्ड नंबर-17 नजदीक डॉ. वरपाल क्लीनिक नूरदी अड्डा तरनतारन, वर्तमान में गांव बरमाजरा पुलिस स्टेशन बालौंगी मोहाली के रूप में हुई है। वह अपने हाथ में एक पॉलीबैग ले जा रहा था और पुलिस ने कहा कि तलाशी लेने पर उसके पास से 25 ग्राम हेरोइन बरामद हुई। उसे एनडीपीएस एक्ट के तहत गिरफ्तार किया गया। थाना जीरकपुर में मामला दर्ज कर आरोपी को अदालत में पेश कर पुलिस रिमांड हासिल किया गया। तीसरे मामले में मोहाली पुलिस ने कुराली में दो नशा तस्करों को गिरफ्तार किया और उनके पास से 37 ग्राम हेरोइन और 21,740 रुपये की ड्रग मनी बरामद की। मुल्लांपुर के डीएसपी मोहित अग्रवाल ने बताया कि पुलिस ने दोनों की पहचान छुपाई है, क्योंकि उनके और साथियों को अभी गिरफ्तार किया जाना है।

Advertisement
×