चंडीगढ़ भाजपा के छह जिला प्रभारी नियुक्त
भारतीय जनता पार्टी के चंडीगढ़ प्रदेश अध्यक्ष जितेंद्र पाल मल्होत्रा की सहमति से प्रदेश महामंत्री संजीव राणा द्वारा मंगलवार को संगठनात्मक मजबूती को ध्यान में रखते हुए छह जिलों में जिला प्रभारियों की नियुक्ति की गई। पार्टी द्वारा जिन नेताओं...
Advertisement
भारतीय जनता पार्टी के चंडीगढ़ प्रदेश अध्यक्ष जितेंद्र पाल मल्होत्रा की सहमति से प्रदेश महामंत्री संजीव राणा द्वारा मंगलवार को संगठनात्मक मजबूती को ध्यान में रखते हुए छह जिलों में जिला प्रभारियों की नियुक्ति की गई। पार्टी द्वारा जिन नेताओं को नई जिम्मेदारियां सौंपी गई हैं, उनमें शहीद भगत सिंह जिला में डॉ. नरेश पांचाल, डॉ. भीमराव अंबेडकर जिला में भारत कुमार, रानी लक्ष्मीबाई जिला में मनीष शर्मा, पं. दीनदयाल उपाध्याय जिला में इंदिरा सिंह, भारत रत्न अटल जिला में रवि रावत तथा डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी जिला में राजकिशोर शामिल हैं। प्रदेश नेतृत्व ने विश्वास जताया है कि ये सभी पदाधिकारी संगठन को और अधिक मज़बूत करेंगे तथा पार्टी की विचारधारा को बूथ स्तर तक प्रभावशाली ढंग से पहुंचाने में अहम भूमिका निभाएंगे।
Advertisement
Advertisement
×