गायकों ने ओपी नैयर के गीत सुना बांधा समां
चंडीगढ़, 14 अप्रैल (ट्रिन्यू) टैगोर थियेटर के मिनी ऑडिटोरियम में गत शाम महान संगीतकार ओपी नैयर द्वारा रचित धुनों पर आधारित गीतों को प्रस्तुत कर गायकों ने खूब वाहवाही लूटी। कार्यकम का आयोजन मूर्च्छना कल्चरल सोसायटी द्वारा किया गया। सोसायटी...
Advertisement
चंडीगढ़, 14 अप्रैल (ट्रिन्यू)
टैगोर थियेटर के मिनी ऑडिटोरियम में गत शाम महान संगीतकार ओपी नैयर द्वारा रचित धुनों पर आधारित गीतों को प्रस्तुत कर गायकों ने खूब वाहवाही लूटी। कार्यकम का आयोजन मूर्च्छना कल्चरल सोसायटी द्वारा किया गया। सोसायटी के अध्यक्ष डॉ. (मेजर) वेद प्रकाश नागपाल ने बताया कि गायकों ने काली टोपी लाल रूमाल, नया दौर, फागुन, सीआईडी, किस्मत, कश्मीर की कली आदि फिल्मों के लोकप्रिय गीत- लेके पहला-पहला प्यार, इशारों-इशारों में, एक परदेसी मेरा दिल ले गया, ये देश है वीर जवानों अादि की प्रस्तति दी। इससे पहले डॉ. नागपाल ने कार्यक्रम के मुख्यातिथि एमएस दृष्टि आई अस्पताल के अशोक गुप्ता, विशेष अतिथि प्रो. एके गर्ग, मुख्य मेहमान डॉ. (कर्नल) प्रमोद कुमार व अन्य अतिथियों का स्वागत किया।
Advertisement
Advertisement
×