गायक बब्बू मान के प्रशंसकों पर महिला को धमकाने का आरोप, केस दर्ज
पंजाबी गायक बब्बू मान की सोशल मीडिया पर आलोचना करने वाली एक महिला को जान से मारने की धमकियां मिलने के बाद विवाद गहरा गया है। महिला ने श्री अकाल तख्त साहिब में शिकायत की थी, जिसके बाद उसकी तस्वीरों से छेड़छाड़ कर उन्हें अश्लील बनाकर वायरल कर दिया गया। मामले की जांच के बाद साइबर क्राइम पुलिस ने तीन सोशल मीडिया अकाउंट चलाने वालों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है।
साइबर क्राइम पुलिस स्टेशन ने पीड़ित महिला की शिकायत पर तुरंत कार्रवाई करते हुए जांच के बाद पुलिस ने धमकियां भेजने वाले सोशल मीडिया अकाउंट्स और उनसे जुड़े मोबाइल नंबरों की जांच की। इसी आधार पर तीनों आरोपियों राजकरण (निवासी गंगानगर, राजस्थान), परवेज खान (निवासी पटियाला) और वरिंदर सिंह (निवासी लुधियाना) के खिलाफ बीएनएस और आईटी एक्ट की विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है। फिलहाल तीनों आरोपी फरार हैं और पुलिस उनकी तलाश में छापेमारी कर रही है।
शिकायतकर्ता महिला ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर लाइव आकर बताया कि उसने बब्बू मान के एक इंटरव्यू का वीडियो देखा था, जिसमें उन्होंने अपनी बाजू पर खंडे का टैटू बनवाने की बात कही थी। गायक ने दावा किया कि यह टैटू एक अंग्रेज कलाकार ने बनाया था, जिसने शराब के नशे में तीन दिन का काम एक ही दिन में पूरा कर दिया। महिला ने इसे सिख धर्म और खंडे का अपमान बताया। उसने सवाल उठाया कि अगर अंग्रेज को सिख इतिहास की जानकारी नहीं थी, तो क्या एक पंजाबी होने के नाते पंजाबी सिंगर बब्बू मान को भी इसकी जानकारी नहीं थी।
धमकी और अश्लील तस्वीरें वायरल करने का आरोप
महिला ने इस मामले की शिकायत श्री अकाल तख्त साहिब के जत्थेदार से ईमेल और पत्र के माध्यम से की। इसके साथ ही उसने मुख्यमंत्री भगवंत मान और शिक्षा मंत्री हरजोत सिंह बैंस को भी पत्र लिखा। इन शिकायतों के बाद उसे विभिन्न सोशल मीडिया अकाउंट्स से जान से मारने की धमकियां मिलने लगी। बब्बू मान के प्रशंसकों ने कथित तौर पर उसकी तस्वीरों को अश्लील तरीके से एडिट कर वायरल कर दिया। पाकिस्तान से भी ऐसी ही धमकियां मिलने का आरोप है।