पंचकूला में सिंगर अरिजीत सिंह का लाइव कंसर्ट आज
पंचकूला, 15 फरवरी (हप्र)
दशहरा ग्राउंड में रविवार को बॉलीवुड सिंगर अरिजीत सिंह का लाइव कंसर्ट होगा। शो में 14 हजार से अधिक लोगों की भीड़ आने की संभावना है। डीसीपी मुकेश मल्होत्रा के निरीक्षण के बाद पार्किंग और एंट्री पॉइंट का रूट भी तय हो गया। शालीमार ग्राउंड के आसपास के एरिया में कुल 6 पार्किंग बनाई गई हैं। इसके अलावा सुरक्षा व्यवस्था के लिए पुलिस की तैनाती भी कर दी गई है। सुरक्षा में तैनात एक इवेंट कर्मी ने बताया कि पार्किंग और ग्राउंड के आसपास के एरिया में जांच के लिए सीसीटीवी कैमरे लगा दिए गए हैं। लाइव कंसर्ट में इंट्री के लिए चार और एग्जिट के लिए दो गेट बना दिए गए हैं। सभी इंट्री पॉइंट पर जवानों की तैनाती कर दी गई है। इसके अलावा शो में प्राइवेट बाउंसर की भी तैनाती रहेगी।
शालीमार ग्राउंड के आसपास एरिया जैसे सेक्टर-7, 8, 9 और 10 की मार्केट पार्किंग के लिए तय की गई हैं। वहीं, ग्राउंड के पीछे वाले भाग सेक्टर-5 और 6 के हिस्से को पार्किंग के लिए तय किया गया है। सेक्टर-6 नागरिक अस्पताल की तरफ जाने वाली सड़क की डिवाइडिंग रोड पर पार्किंग होगी।
चंडीगढ़ और रामगढ़ के लिए इस रूट से गुजरें
पुलिस ने जानकारी दी है कि चंडीगढ़ से रामगढ़ और बरवाला की तरफ जाने के लिए हाउसिंग बोर्ड, सिंघ द्वार, टैंक चौक, पुराना पंचकूला रेड लाइटों से होते हुए माजरी चौक फ्लाईओवर के ऊपर के रास्ते सेक्टर-3/21 ट्रैफिक लाइट से बाएं तरफ से होते हुए रामगढ़ बरवाला की तरफ निकलें। रविवार को जीरकपुर की तरफ जाने वाले लोग हाउसिंग बोर्ड से होते हुए सेक्टर-17/18 चौक से होते हुए सेक्टर-16,15 चौक से गुजरते हुए सेक्टर-11,15 होते हुए रैली चौक से होते हुए जाने के रूट से निकल सकते हैं।
ये रूट रहेंगे बंद
पुलिस ने जानकारी दी है कि शालीमार ग्राउंड की तरफ आने वाले मार्ग दोपहर 12 बजे से बंद रहेंगे। पुलिस कमिश्नर ने कहा कि सांकला चौक (बेलाविस्टा) से गीता गोपाल चौक (शालीमार चौक) और तवा चौक से गीता गोपाल चौक पूरी तरह बंद रहेंगे।