दसवीं में भवन विद्यालय पंचकूला की सृष्टि शर्मा अव्वल
मनीमाजरा (चंडीगढ़),13 मई (हप्र)
सीबीएसई द्वारा मंगलवार को 10वीं कक्षा का नतीजा घोषित कर दिया गया। इसमें भवन विद्यालय पंचकूला की सृष्टि शर्मा ने 100 फीसदी अंक हासिल कर ट्राईसिटी में पहला स्थान हासिल किया है। वहीं दिल्ली पब्लिक स्कूल की 10वीं कक्षा की छात्रा अमिशा ने 99.8 फीसदी अंक हासिल कर ट्राईसिटी में दूसरा स्थान हासिल किया। भवन विद्यालय स्कूल, पंचकूला की छात्रा सृष्टि शर्मा ने सीबीएसई 10वीं के नतीजों में 500 में से 500 अंक हासिल कर ट्राईसिटी टॉप किया। सृष्टि ने बताया कि वह आगे नॉन-मेडिकल विषय लेगी और आईआईटी बॉम्बे में दाखिला पाना चाहती हैं।
दिल्ली पब्लिक स्कूल की 10वीं कक्षा की छात्रा अमिशा ने 99.8 फीसदी अंक हासिल कर ट्राईसिटी में दूसरा स्थान हासिल किया है।
अमरावती विद्यालय का शानदार प्रदर्शन
पंचकूला (हप्र) : सीबीएसई के दसवीं कक्षा के परिणाम में अमरावती विद्यालय के विद्यार्थियों ने शानदार प्रदर्शन किया। स्कूल के मैनेजिंग डायरेक्टर एवं पंचकूला के महापौर कुलभूषण गोयल ने बताया कि दसवीं कक्षा में स्कूल की गिनिशा सहगल ने 98.4 प्रतिशत अंक लेकर स्कूल में प्रथम स्थान हासिल किया। कुशल ने 97.4, हरसिमरत, विधान ने 97.2, सुप्रिया ने 96.6, सेजल, अनमोल ने 96, नम्या धीमान ने 95.8, दिया गर्ग ने 95.6, श्रेष्ठ ने 95.6, रुद्र ने 95.4, सिद्ध दहिया ने 95.2, परिशा ने 95.2, शौर्य नेगी ने 94.6, निखिल कुमार ने 94.4, निमिष ने 93.4, संचित ने 92.8, प्राकह ने 92.4, वंशु ने 92.4, सुरभि 92, तृषा 91.8, गुरुवंश, ईशान ने 91.8 और अर्जुन ने 90 प्रतिशत अंक हासिल किए। अमरावती विद्यालय का 12वीं कक्षा का परिणाम भी शानदार रहा। मेडिकल में योगंश जैन ने 96.4 प्रतिशत, नंदिनी ने कॉमर्स में 94.6 प्रतिशत, जाह्नवी मेहता ने आर्ट्स में 94 प्रतिशत अंक हासिल किए।
मानव मंगल स्मार्ट स्कूल के साकेत के 99.2% अंक
मनीमाजरा (चंडीगढ़)(हप्र) : मानव मंगल स्मार्ट स्कूल, मोहाली के छात्र साकेत गर्ग ने 99.2 प्रतिशत अंक हासिल कर स्कूल में पहला स्थान हासिल किया है। वहीं, कनिका सिंगला 98.8 प्रतिशत अंक लेकर दूसरे और अदिति 98.4 प्रतिशत अंक हासिल कर तीसरे स्थान पर रही हैं। जप्प कौर ने 98.2 और शौर्य सहगल ने 98 प्रतिशत अंक हासिल किये। चंडीगढ़ के सेक्टर 21 स्थित मानव मंगल हाई स्कूल के 9 स्टूडेंट्स ने 97 या इससे अधिक अंक हासिल किए हैं। याशिका ने 99 प्रतिशत अंक हासिल कर स्कूल में टॉप किया है। यान्वी ने 98.4 व अन्वी गुप्ता ने 98 फीसदी अंक हासिल किए हैं।