मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

चंडीगढ़ में श्रीमद्भागवत कथा : भक्तिमय वातावरण में गूंजी कृष्ण लीलाएं

प्राचीन श्री हनुमान मंदिर, सेक्टर 32-ए में चल रही सात दिवसीय श्रीमद्भागवत कथा ने श्रद्धालुओं को भक्ति और प्रेम की गहराइयों से रूबरू कराया। 8 सितंबर से आरंभ हुई यह कथा 14 सितंबर तक प्रतिदिन सायं 3:30 से 6:30 बजे...
चंडीगढ़ के सेक्टर 32-ए स्थित प्राचीन श्री हनुमान मंदिर में श्रीमद्भागवत कथा का श्रवण करते श्रद्धालु। -हप्र
Advertisement

प्राचीन श्री हनुमान मंदिर, सेक्टर 32-ए में चल रही सात दिवसीय श्रीमद्भागवत कथा ने श्रद्धालुओं को भक्ति और प्रेम की गहराइयों से रूबरू कराया। 8 सितंबर से आरंभ हुई यह कथा 14 सितंबर तक प्रतिदिन सायं 3:30 से 6:30 बजे तक आयोजित की जा रही है, जिसमें कथा व्यास डॉ. संत स्वामी राम तीरथ जी महाराज भगवान श्रीकृष्ण की लीलाओं का रसपान करा रहे हैं।

शनिवार को कथा के छठे दिन स्वामी जी ने महारास की दिव्यता का विस्तारपूर्वक वर्णन किया। उन्होंने बताया कि यह ऐसा अलौकिक रास था कि स्वयं भगवान शिव भी भोले भंडारी का रूप धारण कर ब्रज की गोपियों के बीच पहुंच गए। स्वामी जी ने कहा कि वृंदावन की रज को अपनाने वाला हर भक्त श्रीकृष्ण प्रेम में बंध जाता है। उन्होंने गोपियों के निष्कलुष भाव को समझाते हुए कहा कि सच्ची भक्ति वही है, जिसमें भक्त कह सके-‘तू जिन्हें मर्जी जिन दुःख देवा, दुःख सहन दी आदत पै गई है’। कथा सुनने के लिए ट्राईसिटी से प्रतिदिन सैकड़ों श्रद्धालु मंदिर पहुंच रहे हैं। मंदिर कमेटी ने श्रद्धालुओं के लिए आकर्षक और सुव्यवस्थित प्रबंध किए हैं।

Advertisement

Advertisement
Show comments