श्रीराम केवल धर्म के प्रतीक नहीं, जीवन के आदर्श भी हैं : संजय टंडन
श्री आदियोगी रामलीला एवं ड्रामेटिक क्लब की ओर से शनिवार को रामदरबार का भव्य मंचन किया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में पूर्व भाजपा चंडीगढ़ अध्यक्ष एवं हिमाचल प्रदेश भाजपा प्रभारी संजय टंडन उपस्थित रहे।
संजय टंडन ने अपने संबोधन में कहा कि प्रभु श्रीराम केवल धर्म और आस्था के प्रतीक ही नहीं, बल्कि आदर्श पुत्र, आदर्श पति, आदर्श भाई और आदर्श राजा के रूप में भी मानव जीवन के लिए अनुकरणीय उदाहरण हैं। उन्होंने कहा कि रामलीला केवल धार्मिक आयोजन नहीं है, बल्कि यह समाज को मर्यादा, कर्तव्य और सत्य के मार्ग पर चलने की प्रेरणा देने का माध्यम है।
उन्होंने श्रद्धालुओं से आह्वान किया कि सभी लोग श्रीराम के आदर्शों को अपने जीवन में अपनाएं और समाज व राष्ट्र के उत्थान में योगदान दें। इस मौके पर क्लब चेयरमैन अनिल कुमार दुबे, प्रधान रमन गुप्ता, डायरेक्टर अरुण कुमार, पूर्व पार्षद राम लाल बैरवा, जनेश्वर, मनीष, कुंदन बैरवा, मंडल अध्यक्ष चंदन बैरवा, राव वीरू सिंह, सतीश पाठक, ओमप्रकाश यादव, रवि राजपूत, सुजीत सिंह चिट्टू और धीरज राजभर सहित कई गणमान्य उपस्थित रहे। सभी ने संजय टंडन का पुष्पगुच्छ और शॉल भेंट कर स्वागत किया।