उल्लास से मनाया श्री कृष्ण जन्मोत्सव
श्री कृष्ण जन्माष्टमी पर प्राचीन श्री हनुमान मंदिर सेक्टर 32 में श्री कृष्ण जन्मोत्सव हर्ष उल्लास के साथ मनाया गया। मंदिर में भगवान श्री कृष्ण जी के जीवन से संबंधित लीलाओं की सुन्दर झांकियों का प्रदर्शन किया गया था।
मंदिर प्रधान संजीव कुमार ने बताया कि इन झांकियों को वृन्दावन से आये कलाकारों ने बहुत ही सुन्दर रूप से सजाया हुआ था।
मंदिर में भजन संध्या का आयोजन किया गया था भजनो के माध्यम से भगवान की जीवन लीला को समझाया। भक्त भजनों से मंत्रमुग्ध होकर नाचने व झूमने पर विवश हो गए । भगवान श्रीकृष्ण के जन्म एवं जीवन लीला का बहुत ही सुन्दर ढंग से वर्णन किया। रविवार को मंदिर परिसर में विशाल भंडारे का आयोजन किया जाएगा।
सेक्टर 32 में कृष्णा लीला का मंचन
चंडीगढ़ (ट्रिन्यू) :
जय श्री राधे कृष्णा कृधा आर्ट्स द्वारा आज श्री कृष्णा लीला का मंचन श्री सनातन धर्म मंदिर सेक्टर 32 में किया गया। निर्देशन विनीत शर्मा ने किया है। भव्य प्रकाश, मंच की सजावट एवं शानदार धवनि और सभी कलाकारों के अभिनय ने उपस्थित सभी भक्तों का मन मोह लिया। मुख्य आकर्षण भगवान श्री कृष्ण का राधा रानी और सभी गोप गोपियों का संग महारास प्रेम रहा। चंडीगढ़ व आसपास के लोग इस कृष्ण लीला को देखने के लिए पहुंचे। कृष्ण लीला को मंदिर कमेटी के सभी सदस्यों की ओर से बहुत ही धूमधाम से मनाने के लिए उचित प्रबंध किए हुए थे। सनातन धर्म मंदिर कमेटी व महिला मंडल के सभी सदस्य इस कार्यक्रम में मौजूद थे।