2 करोड़ की रंगदारी न देने पर प्रॉपर्टी डीलर के दफ्तर पर चली गोलियां
राजीव तनेजा / हप्र
मोहाली, 13 जुलाई
सेक्टर-70 निवासी प्रॉपर्टी डीलर अशोक गोयल से 2 करोड़ रुपये की रंगदारी मांगने और इंकार करने पर उनके एरो सिटी स्थित दफ्तर के बाहर फायरिंग की गई। इस मामले में थाना आईटी सिटी में अज्ञात बदमाशों के खिलाफ आर्म्स एक्ट सहित विभिन्न धाराओं के तहत केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है।
गोयल ने पुलिस को बताया कि 3 जुलाई को उन्हें एक अंतरराष्ट्रीय नंबर से व्हाट्सएप कॉल आई, जिसमें कॉलर ने खुद को कुलबीर सिंह सिद्धू बताया और 2 करोड़ रुपये की मांग की। कुछ देर बाद एक वीडियो भेजी गई, जिसमें कथित तौर पर बब्बर खालसा से संबंध दिखाए गए। जब गोयल ने रकम देने से इनकार किया, तो कॉलर ने उन्हें जान से मारने की धमकी दी। उन्होंने इसकी सूचना एसएसपी को दी।
10 जुलाई को जब वे मटोर थाने में मौजूद थे, तभी उनके कर्मचारी विनोद मंडल ने फोन पर बताया कि दफ्तर के बाहर फायरिंग हुई है। इसके बाद थाना आईटी सिटी में मामला दर्ज कराया गया।
यह कोई पहली घटना नहीं है। इससे पहले भी रंगदारी न देने पर पंजाबी कलाकारों व फिल्म प्रोड्यूसरों को निशाना बनाया गया है। परमीश वर्मा, बंटी बैंस और पिंकी धालीवाल पर भी हमले हो चुके हैं। हालांकि पुलिस ने कई मामलों में शूटरों को गिरफ्तार किया है, लेकिन इस तरह की घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रहीं।
यह पहली घटना नहीं है। इससे पहले भी रंगदारी न देने पर पंजाबी कलाकारों और प्रोड्यूसरों को निशाना बनाया गया है। परमीश वर्मा, बंटी बैंस और पिंकी धालीवाल के मामलों में भी गोलियां चल चुकी हैं। पुलिस ने शूटरों को गिरफ्तार किया, लेकिन धमकी और फायरिंग की घटनाएं अब भी जारी हैं।