मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

पीने के पानी की किल्लत, लोग परेशान

दडुअा गांव की कई गलियों में पीने के पानी की किल्लत होने के कारण लोग परेशान हो रहे है। गांव के पूर्व सरपंच हरप्रीत हैप्पी ने कहा कि अगर पानी की समस्या का हल न हुआ तो लोग अंदोलन करने...
Advertisement
दडुअा गांव की कई गलियों में पीने के पानी की किल्लत होने के कारण लोग परेशान हो रहे है। गांव के पूर्व सरपंच हरप्रीत हैप्पी ने कहा कि अगर पानी की समस्या का हल न हुआ तो लोग अंदोलन करने पर मजबूर हो जायेंगे। पूर्व सरपंच हैप्पी ने बताया कि विभागीय अधिकारी लोगों के पानी के कनेक्शन काट रहे हैं, हालांकि लोग पिछले कई सालों से बिल भी भर रहे हैं। उन्होंने कहा कि पानी की सप्लाई ठप होने के कारण बच्चों को स्कूल भेजने में अभिभावकों को दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है। उन्होंने बताया कि इस समस्या के हल के लिए उन्होंने पार्षद को भी बताया जिन्होंने दिक्कत का समाधान दो-तीन दिन में करवाने का भरोसा दिलाया है। उन्होंने कहा कि गांव में पीने के पानी की समस्या का शीघ्र हल किया जाना चाहिए।

 

Advertisement

 

Advertisement
Show comments