मोदी के बाल्यकाल पर बनी लघु फिल्म ‘चलो जीते हैं’ बच्चों के लिए प्रेरणादायक : अजय मित्तल
भाजपा जिला अध्यक्ष अजय मित्तल ने पार्टी पदाधिकारियों, कार्यकर्ताओं, स्कूली छात्रों और आर्थिक दृष्टि से कमज़ोर बच्चों के साथ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बाल्यकाल पर निर्मित लघु फिल्म ‘चलो जीते हैं’ का शो पंचकूला सेक्टर 5 के राजहंस थिएटर में देखा।
मूवी देखने के बाद अजय मित्तल ने कहा कि नरेंद्र मोदी के बचपन के दिनों के संघर्ष, उनकी पारिवारिक पृष्ठभूमि और समाज के प्रति उनके बाल मन के भाव का बहुत ही सुन्दर चित्रण ‘चलो जीते हैं’ फिल्म में किया गया है। अजय मित्तल ने फिल्म की तारीफ करते हुए कहा कि यह फिल्म बच्चों को प्रेरणा देने और उनके मन में समाज के प्रति सेवा का भाव को जागृत करने में काफी मददगार साबित होगी।
इस मौके पर जिला महामंत्री जय कौशिक, भवनजीत सिंह, जिला उपाध्यक्ष सुरेश वर्मा, तेजिंदर गुप्ता टोनी, जिला मीडिया प्रमुख के. चंदन, मंडल अध्यक्ष प्रमोद वत्स, पार्षद सोनू बिड़ला, सेवा पखवाड़ा की जिला सहसंयोजक परमजीत कौर, मंडल उपाध्यक्ष सुखबीर पूनिया सहित तमाम पार्टी पदाधिकारी और कार्यकर्ता उपस्थित रहे। सेवा पखवाड़ा के तहत 30 मिनट की लघु फिल्म ‘चलो जीते हैं’ का 3 बजे और 7 बजे का शो 24 सितंबर तक फ्री में दिखाया जा रहा है, जिसके लिए पार्टी ने सह जिला कोषाध्यक्ष जसबीर गोयत को संयोजक, जिला मंत्री संगीता बैंसला और पार्टी नेता एम आर स्याल को सहसंयोजक की जि़म्मेदारी दी है।