मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

मोटर मार्केट में कूड़ा प्रबंधन पर दुकानदार दोहरी मार झेलने को मजबूर

यहां स्थित मोटर मार्केट के दुकानदार और व्यवसायी इन दिनों नगर निगम की लापरवाही के चलते परेशान हैं। लोगों का आरोप है कि उनके पानी के बिल में 400 रुपये तक कूड़े के चार्ज जोड़े जा रहे हैं, जबकि नगर...
Advertisement

यहां स्थित मोटर मार्केट के दुकानदार और व्यवसायी इन दिनों नगर निगम की लापरवाही के चलते परेशान हैं। लोगों का आरोप है कि उनके पानी के बिल में 400 रुपये तक कूड़े के चार्ज जोड़े जा रहे हैं, जबकि नगर निगम की तरफ से कोई गाड़ी कूड़ा उठाने नहीं आती। दुकानदारों का कहना है कि उन्हें प्राइवेट कूड़ा उठाने वालों को अलग से 200 रुपये देने पड़ते हैं, यानी एक ही सेवा के लिए दो-दो बार पैसे देने पड़ते हैं। स्थानीय दुकानदार बलजिंदर सिंह का कहना है कि तीन-चार साल से यहां कोई कूड़ा उठाने वाला नहीं आ रहा है जबकि पानी के बिलों में कमर्शियल चार्ज लगा कर आ रहा है। दुकानदार हरनेक सिंह ने चिंता जाहिर करते हुए कहा वे कूड़ा गिराने जाते हैं तो इंस्पेक्टर चालान कर देते हैं। समाजसेवी कुलवंत जग्गा ने बताया कि कूड़ा उठाने के लिए निगम की तरफ से कोई नहीं आता, इसलिए प्राइवेट कूड़ा उठाने वाला रखना पड़ रहा है।

Advertisement
Advertisement
Show comments