बलटाना बाज़ार में चोरियों से दुकानदार त्रस्त, पुलिस से मांगी सुरक्षा
बलटाना की मुख्य मार्केट में चोरी की वारदातों में वृद्धि से दुकानदारों में भारी रोष है। पिछले कुछ समय में यहां आधा दर्जन से अधिक चोरी की घटनाएं हो चुकी हैं, जिससे व्यापारी भयभीत हैं। मंगलवार को व्यापारियों ने एक...
Advertisement
बलटाना की मुख्य मार्केट में चोरी की वारदातों में वृद्धि से दुकानदारों में भारी रोष है। पिछले कुछ समय में यहां आधा दर्जन से अधिक चोरी की घटनाएं हो चुकी हैं, जिससे व्यापारी भयभीत हैं। मंगलवार को व्यापारियों ने एक विशेष बैठक आयोजित कर सुरक्षा व्यवस्था को मजबूत करने की मांग की। इस बैठक में स्थानीय दुकानदारों के साथ पुलिसकर्मी भी शामिल हुए। बैठक में दुकानदार मनी शर्मा, सीता राम, समीर, रामु गर्ग, पंकज, विनोद गर्ग, और महावीर जैन ने बताया कि पिछले सप्ताह चंडीगढ़ स्वीट्स, एक कपड़े की दुकान और एक किराना स्टोर में चोरी की घटनाएं हुईं। दुकानदारों का कहना है कि वे लंबे समय से हो रही चोरियों से परेशान हैं, और पुलिस चौकी में शिकायतों पर सुनवाई न होने से उनकी चिंता और बढ़ गई है। मीटिंग में दुकानदारों ने पुलिस से रात के समय गश्त बढ़ाने और मार्केट में सुरक्षा मजबूत करने की पुरजोर मांग रखी। इसके अतिरिक्त, व्यापारियों ने मार्केट में दो निजी सुरक्षा गार्ड रखने का निर्णय भी लिया, जिनका वेतन व्यापारी स्वयं वहन करेंगे। बलटाना चौकी इंचार्ज गुरप्रीत सिंह ने दुकानदारों को आश्वासन देते हुए कहा कि मांगें पूरी करना उनकी ड्यूटी है। उनकी शिकायतों की सुनवाई की जाएगी और पुलिस गश्त भी बढ़ा दी जाएगी।
रेहड़ी-फड़ी पर लगेगी लगाम
Advertisement
दुकानदारों ने यह भी फैसला लिया कि मार्केट में अब किसी भी तरह की रेहड़ी-फड़ी नहीं लगाने दी जाएगी। व्यापारियों का आरोप है कि रेहड़ी लगाने के बहाने कुछ लोग दिन में मार्केट की रेकी करते हैं और रात में चोरी को अंजाम देते हैं। दुकानदारों ने नगर परिषद से कई बार शिकायत की है, लेकिन रेहड़ियाँ फिर से लग जाती हैं। अब व्यापारी स्वयं इस पर निगरानी रखेंगे और नगर परिषद से सहयोग भी लेंगे।
Advertisement
