Tribune
PT
About the Dainik Tribune Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

दीक्षांत समारोह में आयी शूटर मनु भाकर बोलीं- फिट हैं तो हिट हैं

पीयू खेल रत्न अवार्ड से नवाजा गया ओलंपियन शूटर को
  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
Advertisement

Advertisement

जोगिंद्र सिंह/ट्रिन्यू

चंडीगढ़, 12 मार्च

पीयू खेल रत्न अवार्ड से नवाजी गयी ओलंपियन शूटर मनु भाकर ने अवार्ड ग्रहण करने के बाद मीडिया से बातचीत में कहा कि हमें अपनी हेल्थ पर ध्यान देना चाहिए। फिजिकली और मेंटली स्वस्थ रहने पर जोर देते हुए मनु ने कहा कि अगर फिट हैं तो हिट हैं। उन्होंने हेल्दी खाने और खेलों में सक्रिय रहने की नसीहत दी। साथ ही उन्होंने पूछे जाने पर कहा कि उन्होंने खेतों में काम किया है। उनके साथ आयी उनकी मां ने कहा कि दरांती से सरसों काटी हुई है और खेतों व खेती के बारे में काफी कुछ जानती हैं। मनु ने कहा कि हम एक स्पोर्टिंग नेशन हैं और राष्ट्रपति के हाथों से अवार्ड पाना निश्चित तौर पर सौभाग्य की बात है। यहां काफी टीचर और स्टूडेंट्स उन्हें जानते हैं।

कुलपति रेनू विग ने पढ़ी पीयू की रिपोर्ट

दीक्षांत समारोह की शुरूआत में कुलपति प्रो. रेनू विग ने विश्वविद्यालय की विभिन्न उपलब्धियां गिनाते हुए प्रभावशाली वैश्विक रैंकिंग का उल्लेख किया। उन्होंने कहा कि यूजीसी ने पंजाब विश्वविद्यालय को ए++ (3.68/4) के उल्लेखनीय एनएएसी स्कोर के साथ इसकी शैक्षणिक विशिष्टता को मान्यता दी है। प्रो. विग ने बताया कि स्टैनफोर्ड विश्वविद्यालय की रिपोर्ट के अनुसार, विश्वविद्यालय के 46 संकाय सदस्यों को दुनिया के शीर्ष 2% वैज्ञानिकों में घोषित किया गया था। उन्होंने कहा कि पंजाब विश्वविद्यालय में वर्तमान में 224 शोध परियोजनाएं चल रही हैं, जिनमें विभिन्न एजेंसियों से कुल 104 करोड़ रुपये की फंडिंग है। श्रीमती द्रौपदी मुर्मू ने पदक विजेता छात्रों के साथ एक तस्वीर के लिए भी समय निकाला। समारोह में 858 को पीएचडी और पीजी व यूजी की डिग्रियां दी गयीं जबकि 97 को मेडल प्रदान किये गये। इनमें भी छात्राओं का ही दबदबा रहा।

यूआईपीएस के छह विद्यार्थियों को मिली डिग्री

फार्मास्यूटीकल (यूआईपीएस) विभाग के छह छात्रों को पीएचडी की डिग्री मिली जिसमें जोगा सिंह, गरिमा शर्मा, रूपिदंर कौर, मोनिका कादियान, परिना कुमारी और अंजलि पंत शामिल रही। जोगा सिंह के नाम दो पेटेंट भी हैं जो ब्रेस्ट कैंसर से संबंधित हैं। वे एकमात्र प्राइम मिनिस्टर फेलो हैं। उनकी पत्नी गरिमा शर्मा के नाम भी एक पेटेंट हैं। दोनों ने ही फार्मास्यूटीकल विभाग की प्रोफेसर इंदुपाल कौर के मार्गदर्शन में पीएचडी की है। अंतरजातीय विवाह के बाद एक चार माह के बच्चे के साथ डिग्री लेने आये इस जोड़े (जोगा सिंह) के पिता जोगिंदर सिंह कोहली ने कहा कि उन्हें दूसरी बिरादरी में शादी से ऐसा कोई फील नहीं हुआ बल्कि वे भी अपने जैसे लोग हैं क्योंकि पहले हिमाचल भी पंजाब का ही हिस्सा था। रूपिंदर कौर पीएचडी के बाद अमेरिका की इंडियाना यूनिवर्सिटी से पोस्ट डॉक्टरल कर रही हैं। रूपिंदर कौर सोढ़ी के गाइड अनुराग कुहाड़ हैं जबकि मोनिका कादियान प्रो. अनिल कुमार की छात्रा हैं। मोनिका रोहतक की रहने वाली हैं और मोनिका कादियान एमएम यूनिवर्सिटी, मुलाना में असिस्टेंट प्रोफेसर के पद पर हैं। उन्हें आईसीएमआर की ओर से एसआरएफ और रिसर्च एसोशिएट फेलोशिप मिली हुई है। अंजलि पंत के नाम भी एक पेटेंट है। परिना ने भी विभाग से डाक्टरेट की उपाधि ग्रहण की है।

रतिक कपूर को मिली आनर्स की डिग्री

दीक्षांत समारोह में बीएएलएलबी (ऑनर्स) के रतिक कपूर को भी डिग्री से सम्मानित किया गया। यह डिग्री कानून के क्षेत्र में शीर्ष तीन छात्रों को दी गई थी। रतिक कपूर ने यूनिवर्सिटी इंस्टीट्यूट ऑफ लीगल स्टडीज (यूआईएलएस) के बीएएलएलबी (ऑनर्स) परीक्षा में 81.86% अंक प्राप्त किए थे। रतिक कपूर अब पंजाब और हरियाणा हाईकोर्ट, चंडीगढ़ और सुप्रीम कोर्ट में प्रैक्टिसिंग एडवोकेट हैं। रतिक कपूर पंजाब सरकार की वरिष्ठ अधिवक्ता और अतिरिक्त अधिवक्ता जनरल एवं पूर्व मेयर अनु चतरथ के बेटे हैं। उनके पिता प्रो. दीपक कपूर यूबीएस में प्रोफेसर हैं और उनके नाना स्वर्गीय जीके चतरथ भी एक वरिष्ठ अधिवक्ता और पीयू के सबसे लंबे समय तक (44 वर्ष) सीनेटर व लॉ विभाग के डीन रहे।

समूह में डिग्री देने पर पीएचडी धारकों ने जताया रोष

दीक्षांत समारोह में एबीवीपी के अमित पुनिया और आशुतोष सहित कई अन्य पीएचडी डिग्रीधारकों ने इस बात पर एतराज जताया कि एक तो उन्हें डिग्री मुख्य अतिथि से नहीं दिलायी गयी। दूसरा कुलपति और रजिस्ट्रार तो डिग्री देते आये हैं मगर डीएसडब्ल्यू और डीसीडीसी को भी साथ में खड़ा करके समूह में कई स्कॉलरों को निपटा देना उनकी सालों की कड़ी मेहनत के साथ एक छल जैसा लगा। इसके अलावा दीक्षांत समारोह के लिये उन्हें दी गयी नई जैकेट पर पीयू के लोगो की स्पेलिंग सही नहीं थी। पंजाब यूनिवर्सिटी में पंजाब की स्पेलिंग में पी के बाद 'ए' आना था जबकि लोगो में पी के बाद 'यू' छप गया। हालांकि फैकल्टी के लिये बनी जैकेट में इसे दुरुस्त कर लिया गया था। कल एक छात्र संगठन ने भी इस ओर ध्यान दिलाया था। गेरूआ और भगवा जैकेट को लेकर कई लोगों ने चुटकी भी ली और इसे संघ व भाजपा से प्रेरित बताया। कई छात्र बाहर पुरानी ड्रेस (काले गाउन) में फोटो खिंचवाते दिखायी पड़े।

Advertisement
×