पिंजौर में दिल दहलाने वाली वारदात : सोती मां के पास से मासूम को उठा ले गया पड़ोसी, हत्या कर दफनाया
पिंजौर की धरमपुर कॉलोनी में शनिवार तड़के एक ऐसी वारदात हुई जिसने पूरे इलाके को सन्न कर दिया। अरुण कुमार का आठ महीने का बेटा अपनी मां पायल के साथ सोया हुआ था। सुबह उठने पर जब मां ने बच्चे को बिस्तर पर न पाया तो उनके पैरों तले जमीन खिसक गई। घबराए परिजनों ने तत्काल 112 नंबर पर पुलिस को सूचना दी।
इसी दौरान कुछ लोगों ने बताया कि उन्होंने एक व्यक्ति को कंबल में बच्चे को ले जाते हुए देखा था। पूछने पर उसने बच्चे के बीमार होने और झाड़ा दिलवाने की बात कही। कुछ देर बाद जब वह व्यक्ति खाली हाथ लौटा तो शक गहरा गया। स्थानीय लोगों ने उसे पकड़कर पुलिस को खबर दी।
पुलिस के अनुसार पकड़े गए शख्स ने स्वीकार किया कि वह अरुण का पड़ोसी है और आपसी रंजिश के कारण उसने मासूम को उठाकर उसकी हत्या कर दी। आरोपी ने बताया कि बच्चे को कौशल्या नदी किनारे शिवलोतियां मंदिर के पास दफना दिया गया है।
पुलिस ने शव बरामद किया
घटना की गंभीरता को देखते हुए डीसीपी पंचकूला, डीसीपी क्राइम और थाना पिंजौर प्रभारी भारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। आरोपी की निशानदेही पर पुलिस ने मासूम का शव जमीन से निकाल लिया। आरोपी पुलिस हिरासत में है और उससे गहन पूछताछ की जा रही है।