Tribune
PT
About Us Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

Chandigarh Mayor Election से पहले कांग्रेस को झटका, गुरबख्श रावत भाजपा में शामिल

Chandigarh Mayor Election: कांग्रेस की वरिष्ठ नेताओं में शामिल रही हैं गुरबख्श रावत
  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
featured-img featured-img
भाजपा में शामिल होतीं गुरबख्श रावत। वीडियो ग्रैब
Advertisement

चंडीगढ़, 27 जनवरी (ट्रिन्यू)

Chandigarh Mayor Election:  चंडीगढ़ नगर निगम मेयर चुनाव से पहले कांग्रेस को तगड़ा झटका लगा है। पार्टी की पार्षद व वरिष्ठ नेता गुरबख्श रावत ने भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) का दामन थाम लिया है।

Advertisement

सोमवार दोपहर गुरबख्श रावत सेक्टर-33 स्थित भाजपा के प्रदेश कार्यालय कमलम पहुंचीं, जहां पार्टी प्रदेश अध्यक्ष जेपी मल्होत्रा और वरिष्ठ नेता संजय टंडन ने उन्हें औपचारिक रूप से भाजपा में शामिल किया। इस अवसर पर रावत को पार्टी का पटका पहनाकर भाजपा में स्वागत किया गया।

भाजपा में उनके शामिल होने के मौके पर पार्टी के अन्य वरिष्ठ नेता और पार्षद भी उपस्थित रहे। गुरबख्श रावत के भाजपा में जाने से कांग्रेस को बड़ा राजनीतिक झटका लगा है, खासतौर पर ऐसे समय में जब चंडीगढ़ मेयर चुनाव बेहद करीब है।

भाजपा प्रदेशाध्यक्ष जेपी मल्होत्रा ने इसे पार्टी के लिए एक महत्वपूर्ण उपलब्धि बताते हुए कहा कि गुरबख्श रावत के अनुभव और योगदान से पार्टी को लाभ होगा।

Chandigarh Mayor Election: निष्पक्षता सुनिश्चित करने के लिए सुप्रीम कोर्ट 30 जनवरी को पर्यवेक्षक नियुक्त करेगा

Advertisement
×