शिवालिक विकास मंच का आग्रह : पंचकूला और अंबाला कॉलेजों को पीयू से जोड़ा जाए
शिवालिक विकास मंच के प्रदेशाध्यक्ष और कांग्रेस के पूर्व प्रदेश सचिव विजय बंसल एडवोकेट ने गृहमंत्री अमित शाह और मुख्यमंत्री नायब सैनी को ज्ञापन भेजकर जिला पंचकूला और अंबाला के सभी कॉलेजों को पंजाब यूनिवर्सिटी चंडीगढ़ से दोबारा मान्यता दिलाने...
शिवालिक विकास मंच के प्रदेशाध्यक्ष और कांग्रेस के पूर्व प्रदेश सचिव विजय बंसल एडवोकेट ने गृहमंत्री अमित शाह और मुख्यमंत्री नायब सैनी को ज्ञापन भेजकर जिला पंचकूला और अंबाला के सभी कॉलेजों को पंजाब यूनिवर्सिटी चंडीगढ़ से दोबारा मान्यता दिलाने की मांग की है।
बंसल ने कहा कि 17 नवंबर को फरीदाबाद में होने वाली नॉर्दर्न जोनल काउंसिल की बैठक में इस मुद्दे को प्रमुखता से उठाया जाना चाहिए। उन्होंने बताया कि 9 जुलाई 2022 को जयपुर में हुई बैठक में भी हरियाणा ने यह मांग रखी थी, हालांकि पंजाब ने विरोध किया था।
बंसल के अनुसार 1 नवंबर 1976 तक हरियाणा के कई कॉलेज पंजाब यूनिवर्सिटी से संबद्ध थे और वर्ष 2008 में मंच ने इसी मांग को लेकर ज्ञापन भी सौंपा था। उन्होंने उम्मीद जताई कि अब मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी के नेतृत्व में पंचकूला और अंबाला के कॉलेजों को यह मान्यता मिल सकेगी।

