मनीमाजरा की समस्याओं पर शास्त्री ब्राह्मण वेलफेयर सोसाइटी ने जताई चिंता
चंडीगढ़, 15 जून (ट्रिन्यू)
शास्त्री ब्राह्मण वेलफेयर सोसाइटी की एक महत्वपूर्ण बैठक शिव खेड़ा मंदिर में प्रधान रामेश्वर गिरी की अध्यक्षता में आयोजित हुई। बैठक में सोसाइटी के संस्थापक वीरेंद्र शर्मा, मार्गदर्शक महंत मनोज शर्मा, रविकांत व्यास, श्याम लाल शर्मा, विशाल गौतम, डोली, शुभकरण शर्मा, धर्मपाल शर्मा और अरुण वशिष्ठ सहित अन्य सदस्यों ने भाग लिया।
बैठक में मनीमाजरा की गंभीर स्थानीय समस्याओं पर गहन चर्चा हुई। मुख्य मुद्दों में चोरों और नशेड़ियों की बढ़ती गतिविधियां, भीषण गर्मी में पानी और बिजली की लगातार कटौती, सरकारी जमीनों पर अवैध कब्जे, मकानों के क्रमबद्ध नंबरों की कमी, तारों का बेतरतीब जाल, पार्किंग की अव्यवस्था और तंग गलियों के चलते आपातकालीन सेवाओं का प्रभावित होना शामिल रहा।
सदस्यों ने निर्णय लिया कि इन समस्याओं को संकलित कर एक आधिकारिक ज्ञापन के रूप में प्रशासन को सौंपा जाएगा। महंत मनोज शर्मा ने आश्वासन दिया कि सोसाइटी इन जनसमस्याओं को प्राथमिकता से संबंधित अधिकारियों तक पहुंचाकर समाधान की दिशा में ठोस कदम उठाएगी।