Tribune
PT
About the Dainik Tribune Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

सेक्टर-20 में सीवर लाइन बंद, 6 सोसायटियों के लोग परेशान

सेक्टर 20 पंचकूला की ग्रुप हाउसिंग सोसाइटी 105 से लेकर ग्रुप हाउसिंग सोसाइटी 111 तक पिछले 6 -7 दिनों से सीवर लाइन बंद होने से इन सोसाइटीज में रहने वाले और इस मुख्य मार्ग से हर रोज़ आने-जाने वाले लोगों...
  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
featured-img featured-img
पंचकूला के सेक्टर-20 में बहता सीवरेज का पानी। -हप्र
Advertisement

सेक्टर 20 पंचकूला की ग्रुप हाउसिंग सोसाइटी 105 से लेकर ग्रुप हाउसिंग सोसाइटी 111 तक पिछले 6 -7 दिनों से सीवर लाइन बंद होने से इन सोसाइटीज में रहने वाले और इस मुख्य मार्ग से हर रोज़ आने-जाने वाले लोगों को सड़क के साथ बह रहे सीवर के गंदे पानी से आने वाली बदबू से परेशानी हो रही है। जजपा जिलाध्यक्ष ओपी सिहाग ने बताया कि सोमवार को उन्होंने मौके पर पहुंच कर आसपास के लोगों से बात की और पूरे हालात का जायजा लिया । इसके अलावा सोसाइटी नंबर-105 में रहने वाले पंचकूला के पीपी वर्मा ने बताया कि ये सीवर लाइन कभी कभार ही ठीक रहती है वर्ना सोसाइटी नंबर 105 एवं 106 के पास सीवर लाइन ओवरफलो होती रहती है। उन्होंने कहा कि अगर समय रहते हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण विभाग या पीएमडीए द्वारा इस बंद सीवर लाइन को नहीं खुलवाया गया तथा इस समस्या का पक्का समाधान नहीं किया तो इस क्षेत्र में कोई भी महामारी फैल सकती है।

Advertisement
Advertisement
×