मोदी के जन्मदिन पर चंडीगढ़ में सेवा पखवाड़ा कार्यक्रम आयोजित
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 75वें जन्मदिन पर चंडीगढ़ में सेवा पखवाड़ा कार्यक्रम के अंतर्गत बुधवार को छह स्थानों पर रक्तदान शिविरों का आयोजन किया गया। इन शिविरों में 734 लोगों ने रक्तदान कर समाजसेवा का अनूठा उदाहरण प्रस्तुत किया।
प्रदेश अध्यक्ष जितेंद्र पाल मल्होत्रा ने सभी छह रक्तदान शिविरों का दौरा किया और रक्तदाताओं का उत्साहवर्धन किया। उन्होंने कहा कि रक्तदान सबसे बड़ा मानव धर्म है और इस पुण्य कार्य में भाग लेकर हर व्यक्ति न केवल किसी ज़रूरतमंद की जान बचाता है, बल्कि समाज में सहयोग और सेवा की प्रेरणा भी देता है। मल्होत्रा ने इस अवसर पर सभी रक्तदाताओं को प्रमाणपत्र भी प्रदान किए और उनके योगदान की सराहना की। इस कार्यक्रम में महामंत्री रामबीर भट्टी, सेवा पखवाड़ा के संयोजक संजीव राणा, सह-संयोजक डॉ. नरेश पंचाल, भरत सिंह और इंदिरा सिंह भी मौजूद रहे। इनके साथ-साथ सभी जिलाध्यक्ष और मंडल अध्यक्ष भी पूरे आयोजन में सक्रिय रूप से शामिल रहे और रक्तदान शिविरों की सफलता सुनिश्चित करने में योगदान दिया। प्रदेश संयोजक संजीव राणा ने आयोजन की संपूर्ण जिम्मेदारी निभाई और शिविरों में सक्रिय उपस्थिति दर्ज कराई। इन रक्तदान शिविरों में महिलाओं, युवाओं और बुज़ुर्गों ने बढ़-चढक़र हिस्सा लिया।