मुख्य समाचारदेशविदेशखेलबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाफीचरसंपादकीयआपकी रायटिप्पणी

अंबछपा गांव में भाजपा को झटका

डेराबस्सी विधानसभा क्षेत्र के अंबछपा गांव में बुधवार को भाजपा को बड़ा झटका लगा, जब गांव के कई कार्यकर्ताओं ने कांग्रेस का दामन थाम लिया। इनमें हरनेक सिंह, दर्शन सिंह, जसविंदर सिंह, गुरप्रीत सिंह, सिमरनजीत सिंह, हरमन सिंह, दविंदर कौर,...
डेराबस्सी विधानसभा क्षेत्र के अंबछपा गांव में बुधवार को कांग्रेस में शामिल होते कार्यकर्ता। -हप्र
Advertisement

डेराबस्सी विधानसभा क्षेत्र के अंबछपा गांव में बुधवार को भाजपा को बड़ा झटका लगा, जब गांव के कई कार्यकर्ताओं ने कांग्रेस का दामन थाम लिया। इनमें हरनेक सिंह, दर्शन सिंह, जसविंदर सिंह, गुरप्रीत सिंह, सिमरनजीत सिंह, हरमन सिंह, दविंदर कौर, नछत्तर सिंह, मलकीत सिंह, धरमिंदर सिंह, नवदीप सिंह, हरसप्रीत सिंह, जरनैल सिंह आदि शामिल रहे। इन सभी ने कांग्रेस नेता व विधानसभा क्षेत्र प्रभारी दीपिंदर सिंह ढिल्लों की अगुवाई में पार्टी जॉइन की। ढिल्लों ने कहा कि कांग्रेस ही अब लोगों की पहली पसंद बन रही है क्योंकि आम आदमी पार्टी व भाजपा ने जनता को केवल भ्रमित किया है। उन्होंने दावा किया कि 2027 में कांग्रेस सत्ता में लौटेगी और डेराबस्सी क्षेत्र में नया विकास युग शुरू होगा।

Advertisement
Advertisement