ट्रेंडिंगमुख्य समाचारदेशविदेशखेलबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाफीचरसंपादकीयआपकी रायटिप्पणी

बाल निकेतन पहुंचे सेशन जज, बच्चों से किया संवाद

पंचकूला, 17 मई (हप्र)जिला एवं सत्र न्यायाधीश वेद प्रकाश सिरोही ने शनिवार को सेक्टर 2 स्थित बाल निकेतन का औचक निरीक्षण किया। उनके साथ जिला विधिक सेवा प्राधिकरण (डीएलएसए) पंचकूला की सचिव एवं मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट अपर्णा भारद्वाज भी मौजूद...
पंचकूला में शनिवार को जिला एवं सत्र न्यायाधीश वेद प्रकाश सिरोही सेक्टर 2 स्थित बाल निकेतन का निरीक्षण करते हुए। -हप्र
Advertisement
पंचकूला, 17 मई (हप्र)जिला एवं सत्र न्यायाधीश वेद प्रकाश सिरोही ने शनिवार को सेक्टर 2 स्थित बाल निकेतन का औचक निरीक्षण किया। उनके साथ जिला विधिक सेवा प्राधिकरण (डीएलएसए) पंचकूला की सचिव एवं मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट अपर्णा भारद्वाज भी मौजूद थीं।

निरीक्षण के दौरान न्यायाधीश ने बाल गृह की व्यवस्थाओं का जायजा लिया और वहां रह रहे सभी 28 बच्चों (19 लड़के व 9 लड़कियां) से व्यक्तिगत रूप से संवाद किया। उन्होंने बच्चों की समस्याएं, अनुभव और जरूरतें जानने का प्रयास किया तथा उन्हें हर संभव सहायता का भरोसा दिलाया। सेशन जज ने कर्मचारियों से भी बातचीत कर उन्हें अपने कार्य में संवेदनशीलता, सतर्कता और ईमानदारी बनाए रखने की सलाह दी। उन्होंने बच्चों के लिए सुरक्षित, पोषणयुक्त और सकारात्मक वातावरण बनाए रखने पर विशेष जोर दिया। निरीक्षण का उद्देश्य बाल गृह में रहने वाले बच्चों के जीवन स्तर और सुविधाओं की गुणवत्ता का मूल्यांकन करना था।

Advertisement

 

Advertisement