प्रधानमंत्री के जन्मदिन पर चंडीगढ़ में सेवा पखवाड़ा, संजय टंडन ने किया नेतृत्व
भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता संजय टंडन ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 75वें जन्मदिन के अवसर पर सेवा पखवाड़ा के अंतर्गत चंडीगढ़ में आयोजित विभिन्न सेवा कार्यक्रमों में सहभागिता की। इस अवसर पर उन्होंने अलग-अलग जिला इकाइयों द्वारा आयोजित कार्यक्रमों में शामिल होकर लोगों को प्रेरित किया और रक्तदाताओं एवं सेवाभाव से जुड़े कार्यकर्ताओं का उत्साहवर्धन किया। शहीद भगत सिंह जिलिा द्वारा धनास स्थित सामुदायिक केंद्र में आयोजित रक्तदान शिविर में संजय टंडन ने भाग लिया और रक्तदाताओं को प्रमाण पत्र प्रदान किए। डॉ. भीमराव अंबेडकर ज़िला की ओर से सेक्टर 40 सामुदायिक केंद्र में आयोजित रक्तदान शिविर में उपस्थित होकर उन्होंने दाताओं का सम्मान किया। भारत रत्न अटल ज़िला द्वारा सेक्टर 50 सामुदायिक केंद्र में आयोजित रक्तदान शिविर में उन्होंने रक्तदाताओं का हौसला बढ़ाया। डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी ज़िला की ओर से सेक्टर 33 राजस्थान भवन में आयोजित रक्तदान शिविर में उन्होंने रक्तदान को जीवनदान बताते हुए दाताओं को प्रमाण पत्र प्रदान किए। रानी लक्ष्मीबाई ज़िला द्वारा सेक्टर 19 सामुदायिक केंद्र में आयोजित रक्तदान शिविर में उन्होंने सेवाभाव से जुड़े लोगों की सराहना की।