मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

मोरनी के गांवों में पेयजल का गंभीर संकट

मोरनी, 11 जून (निस) भोज नग्गल पंचायत के ठंडोग गांव में पिछले छह दिन से पानी की सप्लाई नहीं हो रही है। गर्मी के मौसम में पानी की कमी पूरी करने के लिए ग्रामीण बावड़ियों से गंदा पानी सिर पर...
मोरनी के गांव में बुधवार को बावड़ी से पानी भरती महिलाएं।
Advertisement

मोरनी, 11 जून (निस)

भोज नग्गल पंचायत के ठंडोग गांव में पिछले छह दिन से पानी की सप्लाई नहीं हो रही है। गर्मी के मौसम में पानी की कमी पूरी करने के लिए ग्रामीण बावड़ियों से गंदा पानी सिर पर ढोकर ला रहे हैं। स्थानीय ग्रामीणों ने बताया कि उनके कई गांवों में पानी की ऐसी दिक्कत कई दिनों से आ रही है। उन्होंने बताया कि उनके गांवों में एक दिन छोड़कर पानी की सप्लाई दी जाती थी लेकिन अब छह दिन से उन्हें पानी नहीं मिल रहा है।

Advertisement

ग्रामीण सुनीता, बबली, कृष्णा, खीमा, उर्मिला, बहादुरी देवी, पुरूषोतम सिंह, उषा देवी, दया देवी, कृष्णा, कांता देवी ने बताया कि पानी की कमी से ठंडोग, कोलन, क्यार, धनीर, सालयों- रेढुआ और माझयों के स्थानीय निवासी पिछले 6 दिन से परेशान हैं। उन्होंने कहा कि फील्ड अधिकारी कभी गांवों में आकर लोगों को आ रही पानी की समस्या नहीं देखते।

इसके साथ ही कर्मचारी लापरवाही करते हैं और लोगों को परेशान करते हैं। मंगलवार को भी लोग बावड़ियों से पानी भरते नजर आए। लोगों ने अधिकारियों से लापरवाह कर्मचारियों को बदलने या उन्हें कार्य ईमानदारी से करने के लिए सख्त निर्देश देने की मांग की है।

उधर, जनस्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों के निर्देश के बाद बुधवार को पानी की सप्लाई आई लेकिन बहुत कम मात्रा में पानी आया। लोगों ने बताया कि उनकी छत पर रखी टंकियों में पानी चढ़ ही नहीं पाया क्योंकि पानी का प्रेशर बहुत ही लो था। ग्रामीणों ने कहा कि यदि यही हालात रहे तो वे प्रदर्शन करने को मजबूर हो जाएंगे।

Advertisement