मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

सीनियर डिप्टी मेयर के निगम की विशेष बैठक बुलाने के अनुरोध को किया खारिज

नगर निगम चंडीगढ़ ने सीनियर डिप्टी मेयर जसबीर सिंह द्वारा निगम की विशेष बैठक बुलाने संबंधी किए गए अनुरोध को खारिज कर दिया है। निगम सचिव द्वारा जारी पत्र में स्पष्ट किया गया है कि पंजाब म्यूनिसिपल कॉरपोरेशन एक्ट 1994...
Advertisement
नगर निगम चंडीगढ़ ने सीनियर डिप्टी मेयर जसबीर सिंह द्वारा निगम की विशेष बैठक बुलाने संबंधी किए गए अनुरोध को खारिज कर दिया है। निगम सचिव द्वारा जारी पत्र में स्पष्ट किया गया है कि पंजाब म्यूनिसिपल कॉरपोरेशन एक्ट 1994 की धारा 55(2) के अनुसार केवल मेयर या उनकी अनुपस्थिति में सीनियर डिप्टी मेयर, और दोनों की अनुपस्थिति में डिप्टी मेयर विशेष बैठक बुला सकते हैं। हालांकि, निगम ने कहा है कि मेयर हरप्रीत कौर बबला इस समय रूस में हो रहे ब्रिक्स सम्मेलन में आधिकारिक दौरे पर हैं, जिसे अनुपस्थिति नहीं माना जा सकता। इस कारण से सीनियर डिप्टी मेयर द्वारा उठाई गई मांग को दर्ज कर लिया गया है, लेकिन उस पर कार्रवाई नहीं होगी।

 

Advertisement

Advertisement
Show comments