मेयर कार्यालय के बाहर धरने पर बैठे सीनियर डिप्टी मेयर, डिप्टी मेयर और पार्षद
नगर निगम चंडीगढ़ में सोमवार को बड़ा विरोध प्रदर्शन देखने को मिला। सीनियर डिप्टी मेयर बंटी संधू, डिप्टी मेयर तरुण मेहता और पार्षद प्रेमलता ने मेयर के ऑफिस के बाहर धरना दिया। तीनों ने हाथों में बैनर उठाकर निगम प्रशासन...
नगर निगम चंडीगढ़ में सोमवार को बड़ा विरोध प्रदर्शन देखने को मिला। सीनियर डिप्टी मेयर बंटी संधू, डिप्टी मेयर तरुण मेहता और पार्षद प्रेमलता ने मेयर के ऑफिस के बाहर धरना दिया। तीनों ने हाथों में बैनर उठाकर निगम प्रशासन की कार्यप्रणाली पर सवाल उठाए।
बंटी संधू ने कहा कि स्वच्छता बनाए रखने वाले कर्मचारियों का बार-बार निलंबन अफसरशाही का शोषण है, जिसे तुरंत बंद किया जाना चाहिए।
तरुण मेहता ने मनीमाजरा विकास योजना को ‘गलत और त्रुटिपूर्ण’ करार देते हुए निष्पक्ष जांच की मांग रखी। वहीं पार्षद प्रेमलता ने 24x7 पानी सप्लाई प्रोजेक्ट को पूरी तरह विफल बताया। उन्होंने कहा कि न तो साफ और न ही समय पर पानी मिल रहा है, लेकिन जनता पर टैक्स बढ़ाकर बोझ डाला जा रहा है। संधू ने आरोप लगाया कि मेयर ने उन्हें हाउस मीटिंग से बाहर कर दिया। उन्होंने कहा, ‘मेयर हमें हाउस से निकाल सकती हैं, मगर जनता के दिलों से नहीं। हम शहर के विकास मुद्दों पर लगातार आवाज उठाते रहेंगे।’