सीनियर डिप्टी मेयर ने की दोबारा सर्वे की मांग
मनीमाजरा (चंडीगढ़), 21 मई (हप्र) शहर में वेंडर्स की समस्याओं को लेकर बुधवार काे नगर निगम के इंफोर्समेंट विंग की पहली मीटिंग आयोजित हुई। अध्यक्ष राजेंद्र शर्मा ने मीटिंग की शुरुआत की। मीटिंग के दौरान वेंडर्स की कई समस्याओं सहित...
Advertisement
मनीमाजरा (चंडीगढ़), 21 मई (हप्र)
शहर में वेंडर्स की समस्याओं को लेकर बुधवार काे नगर निगम के इंफोर्समेंट विंग की पहली मीटिंग आयोजित हुई। अध्यक्ष राजेंद्र शर्मा ने मीटिंग की शुरुआत की। मीटिंग के दौरान वेंडर्स की कई समस्याओं सहित विभिन्न मुद्दों पर अहम फैसले लिए गए।
Advertisement
सीनियर डिप्टी मेयर जसबीर सिंह बंटी ने इस मौके पर तीन मुद्दे रखे। उन्होंने कहा कि आज तक जिन वेंडर्स का सर्वे नहीं हुआ, नियमानुसार उन सभी वेंडर्स का एक बार पुन: सर्वे करवाया जाए और दूसरा जिन वेंडर्स के लाइसेंस रद्द हो गए हैं, उनकी आर्थिक और पारिवारिक स्थिति को ध्यान में रखते हुए उन्हें एक बार फिर मौका देकर उनके लाइसेंस बहाल किया जाएं, ताकि वे भी अपने परिवार का भरण पोषण कर सकें।
Advertisement
