सीनियर डिप्टी मेयर बंटी ने पीड़ित परिवार के लिए मांगा मुआवजा
>मनीमाजरा (चंडीगढ़), 27 मई (हप्र)बाप और भाई के निधन के बाद परिवार में बचे बड़े बेटे को नौकरी और आर्थिक सहायता करने के लिए नगर निगम के सीनियर डिप्टी मेयर जसबीर सिंह बंटी ने चंडीगढ़ प्रशासक को पत्र लिखा हैं। जसबीर सिंह बंटी ने पत्र लिखकर मुआवज़े की मांग की है। उन्होंने इस मामले की तुलना माउंट कार्मल स्कूल में पेड़ गिरने से छात्रा की मृत्यु पर दिए गए मुआवजे से करते हुए आग्रह किया है कि इस परिवार को भी न्याय और आर्थिक सहायता दी जाए, ताकि वे अपनी जिंदगी की गाड़ी फिर से किसी तरह चला सके।
बता दें कि नगर निगम के ट्यूबवेल ऑपरेटर राजेश कुमार की आकस्मिक मृत्यु के बाद उनके परिवार पर एक और दुखद कहर टूटा, जब उनके बेटे रुद्राक्ष की भी दर्दनाक तरीके से मौत हो गई। यह हृदय विदारक घटना पूरे शहर को झकझोर देने वाली है। राजेश कुमार को 21 मई को दिल का दौरा पड़ा। बताया जा रहा है कि उन्हें फरवरी 2025 से वेतन नहीं मिल रहा था, जिस कारण वे मानसिक तनाव में थे और परिवार का गुज़ारा करना बेहद कठिन हो गया था। लगातार आर्थिक तंगी से जूझते हुए वेतन के लिए उन्होंने कई बार अधिकारियों से गुहार लगाई, लेकिन उन्हें समय पर भुगतान नहीं मिला। दुर्भाग्य की पराकाष्ठा तब हुई जब उनका बेटा रुद्राक्ष, अपने पिता के अंतिम संस्कार से लौटते समय हादसे का शिकार हो गया। लौटते वक्त पेड़ की डाल उसके ऊपर गिर गई, जिससे उसके सिर में गंभीर चोट आई। अस्पताल में इलाज के दौरान गत दिवस उसने भी दम तोड़ दिया। चार दिन के भीतर पिता और बेटे दोनों की मृत्यु ने इस परिवार को पूरी तरह से तोड़ कर रख दिया है।