‘एक राष्ट्र एक चुनाव’ पर रायपुररानी में संगोष्ठी का आयोजन
गवर्नमेंट संस्कृति मॉडल स्कूल, रायपुररानी तथा एम.जी. हाई स्कूल रायपुररानी में ‘एक राष्ट्र एक चुनाव’ विषय पर संगोष्ठी का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता मंडल संयोजक शुभम सैनी ने की, जबकि मुख्य अतिथि के रूप में पंचकूला जिला संयोजक...
गवर्नमेंट संस्कृति मॉडल स्कूल, रायपुररानी तथा एम.जी. हाई स्कूल रायपुररानी में ‘एक राष्ट्र एक चुनाव’ विषय पर संगोष्ठी का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता मंडल संयोजक शुभम सैनी ने की, जबकि मुख्य अतिथि के रूप में पंचकूला जिला संयोजक (एक राष्ट्र एक चुनाव)आशीष गुलेरिया, बीडीसी रायपुररानी चेयरमैन सतबीर सिंह उपस्थित रहे।इस अवसर पर एमजी हाई स्कूल की प्रिंसिपल नीलम अरोड़ा, गांव समानवा के सरपंच रामकुमार राणा, रायपुररानी वाल्मीकि सभा के अध्यक्ष अनिल सोनी विशेष रूप से उपस्थित रहे। वक्ताओं ने ‘एक राष्ट्र एक चुनाव’ की अवधारणा पर अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि यह व्यवस्था देश में समय, धन और संसाधनों की बचत कर लोकतांत्रिक प्रणाली को और अधिक सशक्त बना सकती है। उन्होंने युवाओं से इस विषय पर जागरूकता फैलाने और सकारात्मक संवाद को बढ़ावा देने का आह्वान किया। कार्यक्रम के सफल आयोजन के लिए रायपुररानी मंडल संयोजक शुभम सैनी, गवर्नमेंट संस्कृति मॉडल स्कूल की प्रिंसिपल सरोज बाला, तथा एम.जी. हाई स्कूल के प्रबंधक बलजीत सैनी, एवं स्कूल की प्रिंसिपल नीलम अरोड़ा का आभार व्यक्त किया गया। संगोष्ठी के अंत में अतिथियों ने विद्यार्थियों को लोकतंत्र की मजबूती में अपनी भूमिका निभाने का संदेश दिया।

