Tribune
PT
Subscribe To Print Edition About the Dainik Tribune Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

कालका में सुरक्षा बढ़ेगी, 4 करोड़ से लगेंगे सीसीटीवी कैमरे

नगर परिषद कालका की बजट हाउस मीटिंग में 76 करोड़ का बजट पास

  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
featured-img featured-img
नगर परिषद कालका की बैठक को संबोधित करती विधायक शक्तिरानी शर्मा। -हप्र
Advertisement

कालका (पंचकूला)पिंजौर, 24 फरवरी (हप्र/निस)

Advertisement

नगर परिषद कालका की वित्तीय वर्ष 2025-26 की बजट हाउस मीटिंग सोमवार को पिंजौर फॉरेस्ट कॉम्प्लेक्स में आयोजित की गई। बैठक में कालका विधायक शक्ति रानी शर्मा ने विशेष रूप से भाग लिया और नगर परिषद क्षेत्र में होने वाले विकास कार्यों पर चर्चा हुई । बैठक में नगर परिषद के लिए 80 करोड़ रुपए की मांग हरियाणा सरकार से की गई, जिसमें से 76 करोड़ रुपए के बजट को विभिन्न विकास कार्यों पर खर्च करने की योजना बनाई गई है। इस अवसर पर विधायक शक्ति रानी शर्मा ने कहा कि नगर परिषद के सभी वार्डों में समान रूप से विकास कार्य किए जाएंगे, किसी भी क्षेत्र के साथ कोई भेदभाव नहीं होगा। बजट प्रस्ताव में नगर परिषद की सड़कों एवं गलियों के निर्माण के लिए 11 करोड़ रुपए निर्धारित किए गए हैं। विधायक ने कहा कि सड़कें शहर की जीवनरेखा होती हैं। इसलिए इनके निर्माण और सुधार कार्यों को प्राथमिकता दी जाएगी। नगर परिषद क्षेत्र में सुरक्षा व्यवस्था को मजबूत करने के लिए 4 करोड़ रुपए की लागत से सीसीटीवी कैमरे लगाए जाएंगे। बजट बैठक में आवारा पशुओं की समस्या को गंभीरता से लिया गया। नगर परिषद क्षेत्र में बढ़ रही आवारा पशुओं की संख्या के कारण लोगों को हो रही परेशानियों को ध्यान में रखते हुए, इसके समाधान के लिए 1 करोड़ रुपए का बजट निर्धारित किया गया है। नगर परिषद के वार्डों में पार्कों के निर्माण एवं सौंदर्यीकरण के लिए 3 करोड़ रुपए निर्धारित किए गए हैं, जिससे लोगों को स्वच्छ और हरित वातावरण मिल सके। नगर परिषद क्षेत्र में शमशान घाटों के सुधार एवं विस्तार के लिए 1 करोड़ रुपए का बजट रखा गया है, ताकि अंतिम संस्कार स्थलों की बेहतर व्यवस्था की जा सके। विधायक शक्ति रानी शर्मा ने कहा कि सरकार की नीतियों को ध्यान में रखते हुए नगर परिषद क्षेत्र में संतुलित विकास सुनिश्चित किया जाएगा। उन्होंने कहा कि बजट का उद्देश्य कालका क्षेत्र को एक आदर्श नगर बनाना है, जहां सभी बुनियादी सुविधाएं उपलब्ध हों और लोगों को किसी भी तरह की परेशानी न हो।

Advertisement

बजट सही ढंग से लागू हो तो पिंजौर, कालका की तस्वीर ही बदल जाएगी:संजीव कौशल

नगर परिषद पिंजौर-कालका की महत्वपूर्ण बजट मीटिंग परिषद अध्यक्ष कृष्ण लाल लांबा की अध्यक्षता में संपन्न हुई जिसमें सभी पार्षदों के अलावा कालका विधायक, परिषद कार्यकारी अधिकारी जरनैल सिंह व अन्य अधिकारी भी मौजूद थे। मीटिंग में पार्षदों ने डोर-टू-डोर कूड़ा उठाने, सफाई व्यवस्था, स्ट्रीट लाइट आदि अन्य मुद्दे उठाए। वार्ड नंबर 7 के पार्षद संजीव कौशल ने कहा कि बजट बहुत बढ़िया पेश किया गया है यदि इसे सही ढंग से लागू किया जाए तो पिंजौर, कालका शहरों की तस्वीर ही बदल जाएगी। पार्षद उजाला बख्शी ने स्ट्रे डॉग का मामला उठाया। पार्षद अश्विनी चूना ने पूछा कि पिछले बजट में सफाई के लिए रिक्शा, सामान, ट्रैक्टर आदि खरीदने का प्रावधान रखा था उसका क्या हुआ। पार्षद अश्विनी ने कहा कि इस मामले में अधिकारियों की ओर से कोई संतोषजनक उत्तर नहीं मिला। पार्षद संजीव कौशल ने कहा कि एनएचएआई और रेलवे विभाग ने परिषद की जमीन अधिग्रहण की थी उसकी राशि लेनी शेष पड़ी है वह ली जाए। अधिकारियों ने जवाब दिया कि वर्ष 2022-23 में जमीन का लगभग दो करोड़ रुपए आ चुका है। विनोद सवर्णी ने शहर में गंदे शौचालयों का मामला उठाया।

विधायक ने पंचकूला-शिमला हाईवे दुर्घटना पर जताया शोक 

गत दिवस पंचकूला-शिमला बायपास नेशनल हाईवे पर हुई दर्दनाक दुर्घटना, जिसमें चार युवकों की मृत्यु हो गई, पर विधायक शक्ति रानी शर्मा ने गहरी संवेदना प्रकट की। उन्होंने कहा कि यह घटना बेहद दुखद है और भविष्य में ऐसी दुर्घटनाएं न हों, इसके लिए प्रभावी कदम उठाए जाएंगे। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए कि दुर्घटना संभावित क्षेत्रों को चिन्हित कर वहां रिफ्लेक्टर लगाए जाएं, ताकि सड़क सुरक्षा सुनिश्चित की जा सके। बजट बैठक में नगर परिषद के अधिकारियों सहित संबंधित विभागों के प्रतिनिधि मौजूद रहे और सभी ने मिलकर नगर परिषद क्षेत्र के सर्वांगीण विकास के लिए अपनी सहमति जताई।

Advertisement
×