Tribune
PT
Subscribe To Print Edition About the Dainik Tribune Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

जीरकपुर के श्याम नगर में बढ़ेगी सुरक्षा

किरायेदारों की भी होगी सख्त जांच

  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
Advertisement

जीरकपुर, 12 मार्च (हप्र)

पंजाब एवं हरियाणा हाईकोर्ट ने जीरकपुर के श्याम नगर क्षेत्र में बढ़ती सुरक्षा चिंताओं को लेकर बड़ा कदम उठाया है। श्याम नगर रेजिडेंट्स वेलफेयर एसोसिएशन की याचिका पर सुनवाई करते हुए अदालत ने पुलिस को छह सप्ताह के भीतर किरायेदारों और व्यावसायिक वाहनों की सघन जांच पूरी करने का आदेश दिया है। इसके साथ ही, इलाके में सुरक्षा पुख्ता करने के लिए पुलिस गश्त बढ़ाने की भी व्यवस्था की गई है।

Advertisement

श्याम नगर रेजिडेंट्स वेलफेयर एसोसिएशन ने अदालत में यह याचिका दाखिल की थी, जिसमें इलाके में असामाजिक तत्वों की गतिविधियों, संदिग्ध किरायेदारों और व्यावसायिक वाहनों की आवाजाही पर चिंता जताई गई थी। एसोसिएशन ने सुरक्षा के मद्देनजर पुलिस से त्वरित कार्रवाई की मांग की थी।

Advertisement

जस्टिस कुलदीप तिवारी की अध्यक्षता में हुई सुनवाई के दौरान पुलिस ने अदालत को बताया कि सत्यापन प्रक्रिया चार सप्ताह में पूरी कर ली जाएगी और सुरक्षा व्यवस्था को मजबूत किया जाएगा। इस पर कोर्ट ने सख्त रुख अपनाया और एसएसपी को आदेश दिया कि जांच छह सप्ताह में हर हाल में पूरी होनी चाहिए। अदालत ने यह भी सुनिश्चित किया कि पुलिस द्वारा सुरक्षा की सभी आवश्यक कदम उठाए जाएं।

शहरवासियों के लिए राहत

इस फैसले के बाद श्याम नगर के निवासियों को राहत मिल सकती है, क्योंकि वे लंबे समय से बाहरी लोगों की संदिग्ध गतिविधियों और असुरक्षित वातावरण को लेकर चिंतित थे। पुलिस को अब किरायेदारों की गहन जांच करनी होगी और इलाके की सुरक्षा सुनिश्चित करनी होगी, ताकि क्षेत्र में शांति और सुरक्षा बनी रहे।

Advertisement
×