मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

सिक्योरिटी गार्ड 2 दिन के पुलिस रिमांड पर

मोहाली, 22 जून (हप्र) मुल्लांपुर क्षेत्र के गांव माजरा में शुक्रवार दिनदहाड़े यूनियन बैंक के सिक्योरिटी गार्ड ने बैंक में आए युवक मनवीर उर्फ मनी की गाेली मारकर हत्या कर दी थी। इस मामले में सिक्योरिटी गार्ड गुरिंदर सिंह को...
Advertisement

मोहाली, 22 जून (हप्र)

मुल्लांपुर क्षेत्र के गांव माजरा में शुक्रवार दिनदहाड़े यूनियन बैंक के सिक्योरिटी गार्ड ने बैंक में आए युवक मनवीर उर्फ मनी की गाेली मारकर हत्या कर दी थी। इस मामले में सिक्योरिटी गार्ड गुरिंदर सिंह को शुक्रवार को ही पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया था। आरोपी गुरिंदर सिंह को शनिवार खरड़ कोर्ट में पेश किया गया। अदालत में पुलिस ने आरोपी गुरिंदर सिंह का पांच दिन का पुलिस रिमांड मांगा था लेकिन अदालत ने पुलिस को पूछताछ के लिए तीन दिन के पुलिस रिमांड की मंजूरी दी। वहीं दूसरी तरफ मनवीर का पोस्टमार्टम करवा शव परिजनों को सौंप दिया गया है।

Advertisement

डीएसपी धर्मवीर सिंह ने कहा कि आरोपी को आज खरड़ कोर्ट में पेश किया था। वह दो दिन के पुलिस रिमांड पर है।

Advertisement
Show comments