मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

नशा मुक्ति केंद्र में सिक्योरिटी गार्ड पर हमला, 2 मरीज फरार

सेक्टर-66 स्थित सरकारी नशा मुक्ति केंद्र में दाखिल मरीजों ने रविवार रात दो सिक्योरिटी गार्ड पर हमला कर दिया। उनके झगड़े का फायदा उठाकर दो मरीज मौके से फरार हो गए। वारदात रात करीब सवा 12 बजे की बताई जा...
Advertisement
सेक्टर-66 स्थित सरकारी नशा मुक्ति केंद्र में दाखिल मरीजों ने रविवार रात दो सिक्योरिटी गार्ड पर हमला कर दिया। उनके झगड़े का फायदा उठाकर दो मरीज मौके से फरार हो गए। वारदात रात करीब सवा 12 बजे की बताई जा रही है। एक मरीज ने बाथरूम जाने का बहाना लगाया। सिक्योरिटी गार्ड को उन पर शक हुआ तो वह उनके पीछे चला गया। आगे जाकर मरीज ने सिक्योरिटी गार्ड से हाथापाई की और उसके मुंह पर थप्पड़ जड़ दिया। इसी बीच अन्य मरीज भी वहां पहुंच गए और उसे पीटने लगे। उसका शोर सुनकर दूसरा सिक्योरिटी गार्ड भी मौके पर पहुंच गया लेकिन मरीजों ने दूसरे सिक्योरिटी गार्ड पर भी हमला कर दिया। इस दौरान झगड़े का फायदा उठाकर दो मरीज मौके से फरार हो गए। करीब चार महीने पहले भी नशा मुक्ति केंद्र से 23 मरीज फरार हो गए थे।
इस मामले में एसएचओ थाना फेज-11 पैरी विंकल ग्रेवाल का कहना है कि मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस कंट्रोल रूम पर मामले की जानकारी मिली थी। मामले को वेरिफाई करवाने के बाद 4 लोगों को गिरफ्तार कर लिया है दो फरार जिन्हें जल्द काबू कर लिया जाएगा।
'' रविवार रात को मरीजों द्वारा सिक्योरिटी गार्ड्स के साथ मारपीट की गई थी। मरीजों ने सिक्योरिटी गार्ड्स को घेर लिया और इसका फायदा उठा कर वहां से दो मरीज फरार हो गए। इस बारे में पुलिस को सख्त कार्रवाई करने के लिए कहा गया है।''  
-डॉ. पूजा, इंचार्ज नशा मुक्ति केंद्र सेक्टर-66 मोहाली
Advertisement
Show comments