सुरक्षा को मिला डिजिटल पहरा : सांसद मनीष तिवारी ने सीसीटीवी कैमरों का किया उद्घाटन
चंडीगढ़ के सांसद और पूर्व केंद्रीय मंत्री मनीष तिवारी ने शनिवार को अपने संसदीय कोटे से सेक्टर-29 और कैंबवाला में लगाए गए सीसीटीवी कैमरों का उद्घाटन किया। इन कैमरों से न सिर्फ अपराध पर निगरानी आसान होगी बल्कि स्थानीय लोगों...
Advertisement
चंडीगढ़ के सांसद और पूर्व केंद्रीय मंत्री मनीष तिवारी ने शनिवार को अपने संसदीय कोटे से सेक्टर-29 और कैंबवाला में लगाए गए सीसीटीवी कैमरों का उद्घाटन किया। इन कैमरों से न सिर्फ अपराध पर निगरानी आसान होगी बल्कि स्थानीय लोगों को भी सुरक्षा का अहसास मिलेगा।
तिवारी ने बताया कि सेक्टर 29 के वार्ड नंबर 10 और वार्ड नंबर 1 स्थित कैंबवाला के निवासियों की लगातार मांग पर ये पहल की गई है। उन्होंने कहा कि वह विकास की राजनीति में विश्वास रखते हैं और संसदीय फंड का उपयोग जनता की वास्तविक जरूरतों पर किया जा रहा है। नगर निगम की कार्यप्रणाली पर टिप्पणी करते हुए उन्होंने कहा कि जो संस्था कभी एफडी के ब्याज से खर्च चलाती थी, आज 125 करोड़ रुपये के फंड को उपलब्धि बताकर जश्न मना रही है।
Advertisement
सांसद ने दोहराया कि चंडीगढ़ का सर्वांगीण विकास तभी संभव है जब सभी संस्थाएं साझा जिम्मेदारी निभाएं। इस मौके पर वार्ड पार्षद जसविंदर कौर, पूर्व मेयर रविंदर पाल सिंह पाली, सुरिंदर सिंह, चंद्रमुखी शर्मा और अन्य कांग्रेस पदाधिकारी उपस्थित रहे।
Advertisement