पंचकूला में सेक्टर-5 की सड़क ट्रैफिक फ्री, लोगों ने लिया जॉगिंग, मॉर्निंग वॉक का आनंद
पंचकूला के सेक्टर-5 क्षेत्र में मंगलवार की सुबह एक बार फिर स्वस्थ, शांत और ट्रैफिक-मुक्त वातावरण देखने को मिला। सुबह छह बजे से सुबह साढ़े सात बजे तक वाहनों की रोक के साथ इलाके की सड़कों ने मंगलवार को...
Advertisement
पंचकूला के सेक्टर-5 क्षेत्र में मंगलवार की सुबह एक बार फिर स्वस्थ, शांत और ट्रैफिक-मुक्त वातावरण देखने को मिला। सुबह छह बजे से सुबह साढ़े सात बजे तक वाहनों की रोक के साथ इलाके की सड़कों ने मंगलवार को फिटनेस ज़ोन का रूप ले लिया, जहां बड़ी संख्या में लोग जॉगिंग, मॉर्निंग वॉक और रनिंग का आनंद लेते नजर आए। लंबे समय बाद फिर से शुरू हुई इस पहल ने नागरिकों में नया उत्साह भर दिया। स्थानीय निवासियों ने इस कदम की जमकर सराहना करते हुए कहा कि वे लंबे समय से इस पहल के फिर से लागू होने का इंतजार कर रहे थे। गौरतलब है कि यह मुहिम मौजूदा डीजीपी ओ.पी. सिंह द्वारा उस समय शुरू की गई थी जब वे पंचकूला पुलिस कमिश्नर के पद पर तैनात थे, परंतु बीच में किसी कारणवश यह व्यवस्था बंद हो गई थी। सुबह सैर का आनंद ले रहे एक दंपत्ति ने बताया कि पहले हमेशा यह डर रहता था कि सैर के दौरान कोई वाहन अचानक टक्कर न मार दे। साथ ही वाहनों के शोर से भी परेशानी होती थी, लेकिन आज का अनुभव पूरी तरह सुखद रहा। वहीं कुछ वाहन चालक जो इस पहल की जानकारी से अनजान थे, उन्हें एसीपी ट्रैफिक सुरेन्द्र सिंह ने व्यक्तिगत रूप से रोककर इस स्वास्थ्य-केंद्रित मुहिम के उद्देश्य के बारे में अवगत कराया। इस पहल को नागरिकों का पूरा समर्थन मिल रहा है। ट्रैफिक पुलिस ने फिर से वाहन चालकों से अपील की है कि वे निर्धारित समय सुबह 6 बजे से पहले या 7:30 बजे के बाद ही इन मार्गों का उपयोग करें।
Advertisement
Advertisement
