सेक्टर-23 चौक का नाम अब दीनबंधु सर छोटू राम
पंचकूला, 12 जुलाई (हप्र)
सेक्टर 23 स्थित चौक का नाम दीनबंधु सर छोटू राम के नाम पर रख दिया गया है। हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण के मुख्य प्रशासक द्वारा इस चौक के नामकरण का पत्र जारी होने के बाद वार्ड 11 से पार्षद ओमवती पूनिया एवं सुखबीर सिंह पूनिया ने मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी, महापौर कुलभूषण गोयल का आभार व्यक्त किया है। ओमवती पूनिया ने बताया कि उन्होंने निगम की बैठक में इस चौक का नाम दीनबंधु सर छोटू राम के नाम पर रखने की मांग रखी थी। इसके बाद महापौर कुलभूषण गोयल ने इस संबंध में निगम की आम सभा की बैठक में एजेंडा पास करवाकर हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण को भेज दिया था। अब इस चौक का नामकरण हो गया है। कुलभूषण गोयल ने सभी को बधाई देते हुए कहा कि दीनबंधु सर छोटू राम किसानों, वंचितों, शोषितों व मजदूरों के लिए आजीवन संघर्षरत रहे। युवा पीढ़ी को प्रेरणा लेते हुए उनके आदर्शों को अपने जीवन में आत्मसात करना चाहिए।