मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

एसडी कॉलेज ने जीती ओवरऑल चैम्पियनशिप ट्रॉफी

पीयू यूथ एंड हेरिटेज फेस्टिवल
Advertisement

Advertisement

 

सेक्टर-32 स्थित गोस्वामी गणेश दत्त सनातन धर्म कॉलेज ने प्रतिष्ठित 66 वें पंजाब यूनिवर्सिटी जोनल यूथ एंड हेरिटेज फेस्टिवल में ओवरऑल चैम्पियनशिप ट्रॉफी जीती।

एसडी कॉलेज में रविवार को संपन्न हुए यूथ एंड हेरिटेज फेस्टिवल में सेक्टर-10 स्थित डीएवी कॉलेज फर्स्ट और एमसीएम डीएवी कॉलेज फॉर वूमेन, सेक्टर 36 सेकेंड रनर-अप रहा। जीजीडीएसडी कॉलेज की इस साल की ओवरऑल चैम्पियनशिप ट्रॉफी की जीत, कॉलेज की पिछले वर्ष के फर्स्ट रनर-अप पोजिशन को पार कर गई। कॉलेज के उत्कृष्ट प्रदर्शन के परिणामस्वरूप उसे ग्यारहवीं जीत मिली है, जो लगातार दसवीं जीत की उसकी विरासत को आगे बढ़ाती है।

कॉलेज की टीम ने शानदार ऑल-राउंड परफॉर्मेंस दी, जिसमें 11 फर्स्ट पोजीशन, 11 सेकेंड पोजीशन और 16 थर्ड पोजीशन जीतकर, बेजोड़ ग्रेस, डिसिप्लिन और पैशन के साथ कॉम्पिटिशन में बाजी मार ली। एसडी कॉलेज की टीम ने फोक डांस (लड़कियां), लुड्डी, माइम, इंडियन ऑर्केस्ट्रा, कार्टूनिंग, इंस्टॉलेशन, भांड, वार सिंगिंग, एलोकेशन, एम्ब्रॉयडरी और फुलकारी में पहले प्राइज जीते। कॉलेज ने हिस्ट्रियोनिक्स, भांगड़ा, निबंध लेखन, टोकरी बनाना, लाइट म्यूजक़ि (वोकल गीत/गज़़ल), ऑन-द-स्पॉट पेंटिंग, फोक ऑर्केस्ट्रा, क्विज़, कविता पाठ, पाखी डिज़ाइनिंग और बाग एम्ब्रॉयडरी में भी दूसरा स्थान हासिल किया। कॉलेज के प्रिंसिपल अजय शर्मा ने स्टूडेंट्स के अनुकरणीय प्रदर्शन की सराहना करते हुए कहा कि यह कॉलेज के लिए बेहद गर्व का क्षण है क्योंकि य़ूथ एंड हेरिटेज फेस्टिवल की मेजबानी करते हुए हमने ओवरऑल चैम्पियनशिप ट्रॉफी जीतकर अपनी उत्कृष्टता की परंपरा को कायम रखा है।

 

 

Advertisement
Show comments