SD College Students Shine :एसडी कॉलेज के विद्यार्थियों ने अंतर्राष्ट्रीय फिल्म समारोहों में बिखेरा जलवा
मनीमाजरा (चंडीगढ़), 14 जनवरी (हप्र) : सेक्टर-32 स्थित गोस्वामी गणेश दत्त सनातन धर्म कॉलेज के विद्यार्थियों ने अंतर्राष्ट्रीय फिल्म समारोहों में अपना जलवा बिखेरा है। कॉलेज के विद्यार्थियों ने नए साल की शुरुआत उल्लेखनीय उपलब्धियों के साथ की। बी.वोक (मीडिया...
मनीमाजरा (चंडीगढ़), 14 जनवरी (हप्र) : सेक्टर-32 स्थित गोस्वामी गणेश दत्त सनातन धर्म कॉलेज के विद्यार्थियों ने अंतर्राष्ट्रीय फिल्म समारोहों में अपना जलवा बिखेरा है। कॉलेज के विद्यार्थियों ने नए साल की शुरुआत उल्लेखनीय उपलब्धियों के साथ की। बी.वोक (मीडिया एवं एंटरटेनमेंट) कोर्स के प्रतिभाशाली छात्र अनमोल ने अपनी उत्कृष्ट लघु फिल्म 'अनकंसिडर्ड वर्क आफ्टर वर्क' के लिए बठिंडा में आयोजित सिने इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल में प्रथम पुरस्कार जीता। कॉलेज के गौरव में वृद्धि करते हुए छात्रों की एक टीम, जिसमें अरीश गोयल, अंशुल गुप्ता, मोहित शर्मा, दिव्यांशु, माहिन वैद्य और ख़ुशी सहगल शामिल थे, को चंडीगढ़ में ग्लोबल यूथ फिल्म फेस्टिवल में उनकी प्रभावशाली डॉक्यूमेंट्री 'इकोज़ ऑफ़ रेजिलिएंस -ए फाइट अगेंस्ट ड्रग एब्यूज' के लिए 'सर्वश्रेष्ठ सिनेमैटोग्राफी' और 'सर्वश्रेष्ठ संपादन' के खिताब से सम्मानित किया गया। कॉलेज के प्रिंसिपल डॉ. अजय शर्मा ने विद्यार्थियों को बधाई देते हुए कहा कि ऐसी उपलब्धियां जीजीडीएसडी कॉलेज के विद्यार्थियों की प्रतिभा और समर्पण तथा संस्थान द्वारा प्रदान की जाने वाली शिक्षा की गुणवत्ता को उजागर करती हैं। फैकल्टी समन्वयक डॉ. रिंकू कालिया और डॉ. गुरजीत कौर ने भी छात्रों को उनकी उत्कृष्ट उपलब्धियों के लिए बधाई दी।