Tribune
PT
Subscribe To Print Edition About the Dainik Tribune Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

रचनात्मकता के रंगों में डूबा एसडी कॉलेज

यूथ एंड हेरिटेज फेस्टिवल में युवाओं ने दिखाई प्रतिभा

  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
featured-img featured-img
चंडीगढ़ के सेक्टर 32 स्थित जीजीडीएसडी कॉलेज में शनिवार को आयोजित पंजाब विश्वविद्यालय के 66वें ज़ोनल यूथ एंड हेरिटेज फेस्टिवल में सबद गान प्रतियोगिता में भाग लेते विद्यार्थी। -ट्रिब्यून फोटो
Advertisement
सेक्टर-32 स्थित गोस्वामी गणेश दत्त सनातन धर्म कॉलेज का कैंपस शनिवार को युवा ऊर्जा, रचनात्मकता और परंपरा के रंगों से सराबोर दिखा। यहां 66वें पंजाब यूनिवर्सिटी जोनल यूथ एंड हेरिटेज फेस्टिवल 2025-26 का शानदार आगाज़ हुआ। इस वर्ष का थीम ‘एक सतत भविष्य के लिए प्रकृति का पोषण’ युवाओं को पर्यावरण संरक्षण और सांस्कृतिक जड़ों से जुड़ने का संदेश दे रहा है।

उद्घाटन समारोह में चंडीगढ़ प्रशासन के मुख्य सचिव एच राजेश प्रसाद, पंजाब यूनिवर्सिटी की वाइस चांसलर प्रो. रेनू विग और यूथ वेलफेयर डायरेक्टर डॉ. सुखजिंदर सिंह ऋषि विशेष रूप से उपस्थित रहे। जीजीडीएसडी कॉलेज सोसाइटी के महासचिव प्रो. डॉ. अनिरुद्ध जोशी ने सभी अतिथियों का स्वागत करते हुए कहा कि यह फेस्टिवल युवाओं को अपनी प्रतिभा और संस्कृति से जोड़ने का मंच प्रदान करता है।

Advertisement

फेस्टिवल के पहले दिन करीब 750 प्रतिभागियों ने संगीत, नृत्य, थिएटर, पेंटिंग, क्रिएटिव राइटिंग और हेरिटेज क्विज़ जैसी 33 स्पर्धाओं में अपने हुनर का प्रदर्शन किया। यह दो दिवसीय आयोजन पंजाब यूनिवर्सिटी से संबद्ध 23 कॉलेजों के लगभग 3000 विद्यार्थियों को एक साझा मंच पर एकत्र कर रहा है।

Advertisement

मुख्य सचिव प्रसाद ने कहा कि आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस के दौर में युवाओं को री-स्किलिंग और मल्टीडिसिप्लनरी क्षेत्रों में अपनी क्षमताएं विकसित करनी होंगी। उन्होंने युवाओं से 2047 तक भारत को विकसित राष्ट्र बनाने के लक्ष्य में सहभागी बनने की अपील की।

प्रो. रेनू विग ने कहा कि पंजाब यूनिवर्सिटी की विरासत उत्कृष्टता की प्रतीक है और यह युवाओं को समाज के प्रति जिम्मेदार नागरिक बनने की प्रेरणा देती है। डॉ. सुखजिंदर सिंह ऋषि ने कहा कि परंपरा और आधुनिकता का संगम ही आज के युवाओं की असली ताकत है।

कॉलेज प्रिंसिपल डॉ. अजय शर्मा ने सभी अतिथियों और प्रतिभागियों का आभार व्यक्त करते हुए बताया कि फेस्टिवल का दूसरा चरण 1 और 2 नवंबर को आयोजित होगा।

Advertisement
×