एसडी कॉलेज 8 गोल्ड जीतकर बना चैंपियन
सेक्टर-32 स्थित गोस्वामी गणेश दत्त सनातन धर्म कॉलेज ने पंजाब यूनिवर्सिटी इंटर-कॉलेज रेसलिंग टूर्नामेंट में एक बार फिर अपना दबदबा साबित किया। पुरुष वर्ग की फ्री स्टाइल और ग्रीको रोमन दोनों कैटेगरी में कॉलेज ने चैंपियनशिप जीतते हुए कुल 8 गोल्ड और 6 सिल्वर मेडल हासिल किए।
फ्री स्टाइल वर्ग में कॉलेज ने 4 गोल्ड और 3 सिल्वर मेडल जीते। अंकित (57 किग्रा), दीपांशु (61 किग्रा), पुष्प (65 किग्रा) और विनय (97 किग्रा) ने गोल्ड हासिल किए, जबकि सचिन (70 किग्रा), साहिल (92 किग्रा) और मौसम (79 किग्रा) सिल्वर विजेता रहे। ग्रीको रोमन कैटेगरी में भी कॉलेज ने 4 गोल्ड और 3 सिल्वर जीतकर लगातार पांचवीं बार खिताब अपने नाम किया।
सूरज (60 किग्रा), अंकित (82 किग्रा), सागर (87 किग्रा) और नाजबीर सिंह (67 किग्रा) ने गोल्ड जीते। वहीं प्रमोद (123 किग्रा), जसकरण सिंह (97 किग्रा) और मौसम (77 किग्रा) ने सिल्वर मेडल हासिल किए।
