मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

गर्मी की छुट्टियों से पहले स्कूल बरतें विशेष सावधानी: एडवोकेट हर्ष साहनी 

चंडीगढ़, 19 मई (ट्रिन्यू) सामाजिक कार्यकर्ता एवं एडवोकेट हर्ष साहनी ने जिले के सभी स्कूल प्रबंधनों और प्रिंसिपलों से एक मानवीय अपील की है। उन्होंने आग्रह किया है कि गर्मी की छुट्टियों से पहले स्कूल के प्रत्येक कमरे, क्लासरूम और...
Advertisement

चंडीगढ़, 19 मई (ट्रिन्यू)

सामाजिक कार्यकर्ता एवं एडवोकेट हर्ष साहनी ने जिले के सभी स्कूल प्रबंधनों और प्रिंसिपलों से एक मानवीय अपील की है। उन्होंने आग्रह किया है कि गर्मी की छुट्टियों से पहले स्कूल के प्रत्येक कमरे, क्लासरूम और हॉल की गहन जांच सुनिश्चित की जाए, ताकि कोई पशु या पक्षी गलती से अंदर बंद न रह जाए। उनका कहना है कि ऐसा होने पर भूख-प्यास से उनकी दर्दनाक मौत हो सकती है, जो न केवल दुखद बल्कि अमानवीय भी होगा।

Advertisement

एडवोकेट साहनी ने इस मुद्दे को गंभीरता से लेते हुए अंबाला के उपायुक्त को एक पत्र भी भेजा है, जिसमें उन्होंने प्रशासन से अनुरोध किया है कि सभी शैक्षणिक संस्थानों को इस संबंध में आदेश जारी किया जाए, ताकि इस दिशा में आवश्यक सतर्कता बरती जा सके।

उन्होंने कहा, "यह एक बहुत ही छोटी-सी सावधानी है, लेकिन इससे असंख्य मासूम जीवों की जान बचाई जा सकती है। इंसान होने के नाते यह हमारी नैतिक जिम्मेदारी बनती है कि स्कूल बंद करने से पहले यह सुनिश्चित करें कि कोई जानवर या पक्षी अंदर न छूट जाए।"

एडवोकेट हर्ष साहनी वर्षों से अंबाला में सामाजिक सरोकारों से जुड़े विषयों पर सक्रिय हैं। स्थानीय लोग उन्हें प्रेम से 'अंबाला का बेटा' और 'जरूरतमंदों का मसीहा' कहकर पुकारते हैं। अदालतों में भी उन्हें पीड़ितों को न्याय दिलाने वाले अधिवक्ता के रूप में जाना जाता है, और कई लोग उन्हें 'इंसाफ का बादशाह' भी कहते हैं।

Advertisement
Show comments