शहर में स्कूलों को मिले शिक्षक
पंजाब के राज्यपाल एवं चंडीगढ़ के प्रशासक गुलाब चंद कटारिया ने बृहस्पतिवार को चंडीगढ़ शिक्षा विभाग द्वारा आयोजित समारोह में 82 नवनियुक्त शिक्षकों को नियुक्ति पत्र वितरित किए।
राज्यपाल ने अपने संबोधन में कहा कि एक शिक्षक मात्र नौकरी करने वाला व्यक्ति नहीं होता, बल्कि वह समाज का शिल्पकार और राष्ट्र का निर्माता होता है।
शिक्षक बच्चों के मस्तिष्क और हृदय में वह बीज बोते हैं जो आने वाले समय में ज्ञान, संस्कार, अनुशासन और राष्ट्रप्रेम के रूप में अंकुरित होते हैं।
उन्होंने शिक्षकों को प्रेरित करते हुए कहा कि सरकारी नौकरी को उपलब्धि मानकर ठहर जाने की बजाय इसे समाज की सेवा करने और देश को आगे बढ़ाने का माध्यम समझना चाहिए। समय की पाबंदी, कार्य के प्रति निष्ठा, पारदर्शिता और ईमानदारी - ये ऐसे मूल्य हैं जिन्हें शिक्षक अपने आचरण से विद्यार्थियों के जीवन में उतार सकते हैं।
समारोह में जानकारी दी गई कि वर्तमान में चंडीगढ़ शिक्षा विभाग के अंतर्गत 111 विद्यालय संचालित हो रहे हैं, जिनमें लगभग डेढ़ लाख विद्यार्थी अध्ययनरत हैं। नव नियुक्त शिक्षकों की नियुक्ति से इन विद्यालयों को नई ऊर्जा मिलेगी और शिक्षा की गुणवत्ता को और अधिक मजबूत आधार प्राप्त होगा। उन्होंने सभी शिक्षकों से अपेक्षा की कि वे विद्यार्थियों के जीवन को संवारने में तन-मन से जुटें और अपने आचरण व कार्य से समाज में उत्कृष्टता की मिसाल कायम करें।
इस अवसर पर राजीव वर्मा मुख्य सचिव चंडीगढ़, शिक्षा सचिव प्रेरणा पुरी, शिक्षा निदेशक हरसुहिंदर पाल सिंह बराड़ आईएएस और सौरभ कुमार अरोड़ा निदेशक खेल भी उपस्थित रहे।