Tribune
PT
About the Dainik Tribune Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

चंडीगढ़ में सात तक स्कूल बंद, कई जगह गिरे पेड़

चंडीगढ़ में हो रही भारी बारिश के बाद शिक्षा विभाग ने स्कूलों की छुट्टियां बढ़ा दी हैं। शहर में अब स्कूल और कालेज 7 सितंबर तक बंद रहेगें। शिक्षा विभाग ने बारिश के कारण छुट्टियां बढ़ाने का फैसला लिया गया...
  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
featured-img featured-img
चंडीगढ़ की सुखना लेक से बुधवार को पानी छोड़ने के बाद बलटाना में कई जगह पानी भर गया। -रवि कुमार
Advertisement

चंडीगढ़ में हो रही भारी बारिश के बाद शिक्षा विभाग ने स्कूलों की छुट्टियां बढ़ा दी हैं। शहर में अब स्कूल और कालेज 7 सितंबर तक बंद रहेगें। शिक्षा विभाग ने बारिश के कारण छुट्टियां बढ़ाने का फैसला लिया गया है। शिक्षा निदेशक एचपीएस बराड़ ने बताया कि बच्चों की सुरक्षा के लिए स्कूल बंद रखने का निर्णय किया गया है। इसी प्रकार कालेज भी 7 सितंबर तक बंद रहेगे। उधर बारिश के कारण बुधवार को शहर में कई जगह पेड़ गिर गए। सेक्टर 22/23 लाइट पॉइंट पर सीटीयू की बस पर पेड़ गिर गया। इसके अलावा सेक्टर 19 गुरुद्वारे के पास भी पेड़ गिरा है। बरसात के बाद सुखना लेक के फ्लड गेट खोले गए जिसके कारण शास्त्री नगर का पुल पूरी तरह पानी में डूब गया। इस पुल का इस्तेमाल कर लोग मनीमाजरा, पंचकूला से बापूधाम सेक्टर 26 की तरफ आते जाते हैं। तेज हवाओं के कारण सुखना लेक पर बोटिंग को अस्थायी रूप से बंद कर दिया गया था। वहीं पंचकूला उपायुक्त मोनिका गुप्ता ने बताया कि जिले में भारी वर्षा के चलते सभी सरकारी एवं निजी स्कूल, कॉलेज, आईटीआई, बहुतकनीकी संस्थान, खेल स्टेडियम व आंगनवाड़ी केंद्रों में 4 सिंतबर को अवकाश रहेगा।

मोहाली में एक हफ़्ते में गिरे दर्जनभर पेड़, सड़कों पर जाम

मोहाली (निस): मोहाली में लगातार हो रही बारिश अब पेड़ों के लिए भी खतरा साबित हो रही है। पिछले एक हफ़्ते में लगभग दर्जनभर बड़े-बड़े पेड़ ज़मीन पर गिर चुके हैं। इनमें से केवल बीते दो दिनों में ही तीन विशाल पेड़ गिर गए, जिससे कई मुख्य सड़कों को घंटों तक बंद करना पड़ा। मंगलवार को फेज-3बी1 स्थित चावला चौक से सेक्टर-70 जाने वाली सड़क पर एक बड़ा पेड़ गिरा, जिसके कारण ट्रैफ़िक रोकना पड़ा। इसी तरह फेज़-3बी2 क्षेत्र में क़टानी के पास भी एक भारी-भरकम पेड़ गिर पड़ा। वहीं, तीन-सात की लाइटों के पास एक और पेड़ अचानक गिर गया। गनीमत रही कि इन घटनाओं में किसी तरह की जनहानि या बड़ा हादसा नहीं हुआ। नगर निगम की टीम तुरंत सक्रिय हुई और जेसीबी व ट्री-प्रूनिंग मशीनों की मदद से गिर चुके पेड़ों को हटाने का काम किया गया। भारी बारिश से प्रभावित इलाकों के निवासियों के लिए गमाडा ने बाढ़ नियंत्रण कक्ष स्थापित किया है। यह नियंत्रण कक्ष चौबीसों घंटे कार्य करेगा और नागरिक अपनी शिकायतें मोबाइल नंबर 6239885502 पर दर्ज करवा सकेंगे।

Advertisement

पंचकूला की राजीव व इंदिरा कालोनी में घुसा पानी

पंचकूला (हप्र) : पंचकूला में बारिश ने स्लम बस्तियों से लेकर पॉश इलाकों में रहने वाले लोगों के आम जन जीवन को बुरी तरह से प्रभावित किया है। शहर की राजीव कालोनी एवं इंदिरा कालोनी के मध्य बहने वाले बरसाती नाले ने अपनी सीमाओं को तोड़कर दोनों कालोनियों के अनेक घरों में घुसकर उनके सामान का नुकसान किया है, वहीं सेक्टर 19 , 15 ,16 के कई घरों में पानी घुस गया। सेक्टर 5 में होटल कौव के साथ की पूरी पार्किग तालाब की तरह नजर आई। शहर की बहुत सारे कार्यालय व अन्य बिल्डिंगज की बेसमेंट में भी बारिश का पानी घुसने से लोगों को परेशानी झेलनी पड़ी। पंचकूला की कोई भी ऐसी सड़क, कालोनी या गांव नहीं बचा जहां जलभराव नहीं हुआ हो । जननायक जनता पार्टी के जिला अध्यक्ष ओपी सिहाग ने कहा कि ज्यादा बारिश होने से सड़कों पर ज्यादा पानी आना स्वाभाविक है परंतु उन्होंने संबंधित विभाग के अधिकारियों को भी निशाने पर लेते हुए कहा कि अगर समय रहते पूरे शहर की रोड गलीज अच्छी तरह साफ़ हो जाती तो इस समस्या से बचा जा सकता था। वहीं एसडीएम चंद्रकांत कटारिया ने बुधवार को ब्लॉक बरवाला व रायपुररानी में बारिश के पानी से नुकसान का निरीक्षण किया। गांव नटवाल में डांगरी नदी का पानी आने से 25 एकड़ खेती खराब हो गई। उधर मेयर ने सेक्टर-19 और राजीव-इंदिरा कॉलोनी में बुधवार को नाला ओवरफ्लो होने से लोगों को हुई परेशानी के बीच महापौर कुलभूषण गोयल ने निरीक्षण किया और समस्या के निदान के निर्देश दिए। सेक्टर-19 में कई जगह पानी भरा हुआ था। गोयल ने सेक्टर-19 में नए नाले को समय-समय पर साफ करने के लिए कहा।

बच्चों से भरी कार पर गिरा पेड़

सेक्टर-4 में एक प्राइवेट स्कूल के बाहर स्कूली बच्चों से भरी कार पर अचानक भारी भरकम पेड़ गिर पड़ा। इस घटना में कार में सवार 6 बच्चे घायल हो गए। सभी घायलों को इलाज के लिए नज़दीकी प्राइवेट अस्पताल में भर्ती कराया गया है। हादसा उस समय हुआ जब परिजन अपने बच्चों को स्कूल छोड़ने आए थे। कार में कुल 6 बच्चे और अनूप अत्री सवार थे। सेक्टर-5 हैफेड के नजदीक सड़क पर गिरे पेड़ को थाना सेक्टर-5 की टीम ने हटवाकर रास्ता साफ करवाया।

मोरनी धंसी सड़कें, मकानों में दरारें

मोरनी (निस): भारी बारिश से मोरनी क्षेत्र व आसपास के गांवों में हालात बिगड़ गए हैं। कई सड़कों के धंसने और मलबा गिरने से यातायात बुरी तरह प्रभावित हुआ है। धारला पंचायत के गढ़यों गांव में दरार वाले मकानों में पानी भरने से खतरा बढ़ गया है। खरोग गांव में भी कई मकानों में दरारें गहरी हो रही हैं और लोग भयभीत हैं। दाबसू पंचायत के दुधला गांव में भी घरों पर मलबा गिरने से नुकसान की आशंका जताई गई है।

कौशल्या डैम से छोड़ा जा रहा पानी

पिंजौर (निस) : पिंजौर क्षेत्र में मूसलाधार बारिश से जहां एक ओर आम जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया वहीं दूसरी ओर पहले से टूटी सड़कें अब बेहद जर्जर हालत में पहुंच चुकी हैं। उधर पहाड़ों में लगातार हो रही बारिश के कारण कौशल्या नदी भी पूरे उफान पर है। नदी में कौशल्या डैम का जलाश्य भी लबालब भर चुका है। लगातार तीसरे दिन भी डैम के फ्लड गेट खोलकर 1000 क्यूसिक पानी छोड़ा गया।

Advertisement
×